Comet ev के बाद एक और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है MG? पढ़ें पूरी…

Harsh Singh
3 Min Read
electric-car

इलेक्ट्रिक कार मार्केट में बढ़ती संभावनाओं के बीच MG Motors ने एक बाद फैसला लिया है, कंपनी से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक MG Comet ev की सफलता को देखते हुए जल्द ही एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की जा सकती है, ये कार भी छोटी होने वाली है और कीमत कम होगी। अगर आप भी आने वाले दिनों में एक इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हैं तो इस कार के लिए इंतजार कर सकते हैं।

दो महीने पहले ही लॉन्च हुई MG Comet ev की सेल्स रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक पिछले महीने इस कार के कुल 1184 यूनिट्स की बिक्री हुई है। ये अपने आप में बड़ी बात है, क्योंकि कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो अपनी कारों को कस्टमर्स तक पहुंचाने के लिए परेशान हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही है। कंपनी की आने वाली इलेक्ट्रिक कार फीचर्स के मामले में बेसिक ही होने वाली है, इसका मुख्य टारगेट भारतीय मिडिल क्लास होने वाला है।

नई इलेक्ट्रिक कार के बारे में अबतक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इसका डायमेंशन mg comet ev के मुकाबले बड़ा होने वाला है, ये काफी हदतक एक माइक्रो suv की तरह होने वाला है। अपने सेगमेंट में ये कार tigor ev और tiago ev के लिए चुनौती पेश करने वाली है।

ये भी पढ़ें: Yamaha RX 100 की वापसी को लेकर सामने आई बड़ी खबर, इसके तहत आने वाली बाइक RX300 या फिर…

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार चीन में लॉन्च हुई एक इलेक्ट्रिक कार का रीबैज मॉडल हो सकती है। इस कार का नाम Baojun Yep है और एमजी मोटर्स की आने वाली इलेक्ट्रिक कार इसी के बेस पर तैयार की जा सकती है। चलिए एक नजर comet ev की खूबियों पर डालते हैं, क्योंकि ऐसा बताया जा रहा है की कार के कुछ फीचर्स नए मॉडल में भी दिए जा सकते हैं।

230 Km रेंज के साथ आने वाली एमजी कॉमेट ईवी में 41.42bhp की पावर जेनरेट करने की क्षमता है, इसे चार्ज करने में 7 घंटे का समय लगता है। हैचबैक बॉडी पर आने वाली इस कार के फ्रंट में McPherson Strut और रियर में Multi-Link Coil Suspension सस्पेंशन दिया गया है, ये कम्फर्ट के लिहाज से काफी बेहतर होने वाला है। सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

Share This Article
Follow:
2 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह मोटर रडार को अपने कार्यों से लगातार योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष ऑटोमोबाइल बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को मोटर रडार के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। आपको जान कर हैरानी होगी की एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2023 में ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब मोटर रडार को योगदान दे रहे हैं।