कम कीमत में Innova Hycross वाले फीचर ले कर आ गई Maruti Invicto, फीचर में 5 स्टार होटल फेल

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने नए फ्लैगशिप और मल्टीपर्पज एमपीवी (MPV) इनविक्टो (invicto) के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। यहां बता दें कि मारुति सुजुकी का ये अपकमिंग मॉडल Toyota Innova Hycross का रीबैज वर्जन है। हालांकि, इसके डिजाइन में थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिलेंगे। Maruti Suzuki Invicto भारतीय बाजार में 5 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है। इसकी बुकिंग 19 जुलाई से शुरू होगी।

मारुति सुजुकी इनविक्टो हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च होगी

मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) का मैन्युफैक्चरिंग टोयोटा के बिदादी प्लांट में किया जाएगा। टोयोटा हर साल मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को इनोवा हाईक्रॉस के रीबैज वर्जन मॉडल मारुति सुजुकी इनविक्टो की 9,000 से 10,000 यूनिट्स की आपूर्ति करेगी। हादसों से बचने के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आने वाली यह मारुति की पहली कार होगी। साथ ही इस एमपीवी (MPV) कार में दमदार हाइब्रिड इंजन और पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा।

मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) में 184 हॉर्स पावर का 2.0 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन और 2.0 लीटर का रेगुलर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। साथ ही दूसरा इंजन CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 172 bhp की पावर और 205 Nm का टार्क पैदा करेगा। Maruti Suzuki Invicto के दमदार हाइब्रिड वर्जन और रेगुलर पेट्रोल इंजन मॉडल का माइलेज क्रमश: 16.71 kmpl और 23.2 kmpl होगा।

ये भी पढ़ें- New Car PDI: कार खरीदते समय ध्यान रखें ये 8 बातें, बाद में बन सकती है बड़ी परेशानी..

मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) डिजाइन और फीचर्स

डिजाइन के मामले में, नई मारुति सुजुकी इनविक्टो में क्रोम-क्लैड फ्रंट ग्रिल, ट्वीक्ड फ्रंट बम्पर, अलग-अलग डिज़ाइन के अलॉय व्हील, नई हेडलाइट्स और टेल लाइट्स मिलने वाला हैं। यह कार इनोवा हाईक्रॉस की तरह 7 या 8 सीट वेरिएंट में आएगी। साथ ही इसमें 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम (ESC) और ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) जैसे एडवांस फीचर मिलेंगे।

मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) की अन्य फीचर में 10.1 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर की सीट के लिए मेमोरी फंक्शन, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, जेबीएल ऑडियो सिस्टम के साथ 9-स्पीकर, 360 डिग्री कैमरा और पैडल शिफ्टर्स आदि शामिल हैं।

Latest Post-