Maruti Eeco, वैन बॉडी पर आने वाली इस गाड़ी की अपनी खासियत है, इसमें बड़े आराम से छह सात लोग सफर कर सकते हैं और ढेर सारा लगेज भी रखा जा सकता है। ये गाड़ी फीचर्स के मामले मेम थोड़ा पिछड़ जाती है, ऐसा इसलिए क्योंकि इसे बनाने के पीछे का मकसद कम्फर्ट देने की बजाए परफॉरमेंस देना है और परफॉरमेंस के मामले में Maruti Eeco तगड़ी है। अभी इस सेगमेंट में इस गाड़ी के मुकाबले कोई और है ही नहीं।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही ख़बरों में ये देखने को मिल रहा है की मारुती अपनी इस कार को नए सिरे से डिज़ाइन करने जा रही है। इस नए मॉडल में सिर्फ परफॉरमेंस ही नहीं बल्कि कम्फर्ट के लिए मिलने वाली खूबियां भी तगड़ी होने वाली हैं। आइये आपको इसके कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं, जो अभी तो मिल रहे ही हैं, लेकिन आगे भी आ सकते हैं वो भी धाकड़ अंदाज में।
अभी Maruti Eeco पेट्रोल के साथ cng वेरिएंट में भी उपलब्ध है और cng के साथ गाड़ी की माइलेज भी दमदार हो जाती है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ईको में 26.78 km/kg का माइलेज देने की क्षमता है और 1197 सीसी का इंजन डिस्प्लेस्मेंट मिलता है। ये इंजन 3000 आरपीएम पर 95Nm का टॉर्क और 6000 आरपीएम पर 70.67bhp की पावर जेनरेट करता है। इसमें 65 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है।
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), हीटर (Heater), एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), पार्किंग सेंसर (Parking Sensors), रएक्लींग फ्रंट सीट्स (Reclining Front Seats), सीट बैक पॉकेट (Seat Back Pocket), केबिन एयर फ़िल्टर (Cabin Air Filter), स्लाइडिंग ड्राइवर सीट (Sliding Driver Seat), Electronic Multi-Tripmeter, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (Fabric Upholstery), ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment) और डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer) मिलता है। ये सभी फीचर्स नए मॉडल में भी दिए जा सकते हैं।
बात रही कीमत की तो अभी इसे 5.27 लाख रूपए की शुरुआती एक्स-शोरूम से लेकर 6.53 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं। ये कीमतें नए मॉडल में नए फीचर्स के साथ बढ़ने वाली हैं।