Mahindra Scorpio N Sports: महिंद्रा एंड महिंद्रा की टॉप कारों में आने वाली Mahindra Scorpio N जल्द ही अपडेट होने जा रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा कंपनी ने अपनी इस कार के स्पोर्ट्स मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके साथ एक जानकारी ये भी सामने आ रही है की कार को लिमिटेड एडिशन में लॉन्च किया जाएगा, यानी की इसे एक सिमित संख्या में ही बनाया जाएगा।
कार में मिलने वाली खूबियां पहले की ही तरह बरकरार रहने वाली हैं, लेकिन बाहरी लुक पूरी तरह से नए अवतार में होने वाला है। कार के मौजूदा मॉडल में मिलने वाले फीचर्स पर नजर डालें तो पता लगता है की इसमें 1750-2750rpm पर 400Nm का पीक टॉर्क और 3500rpm पर 172.45bhp की पावर जेनरेट करने वाला 2198 सीसी mHawk इंजन दिया गया है, इसके साथ ऑटोमेटिक गियर ट्रांसमिशन की सुविधा मिल जाती है।
Scorpio N के स्पोर्ट्स मॉडल के फ्रंट में Double Wishbone Suspension with Coil over Shocks with FDD & MTV-CL और रियर में Pentalink Suspension with WATT’s Linkage with FDD & MTV-CL सस्पेंशन मिलेगा, जोकि मौजूदा मॉडल में भी देखने को मिलेगा। सेफ्टी के लिये दोनों साइड में Ventilated Disc ब्रेक दिया गया है। इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग को टिल्ट वे में एडजस्ट किया जा सकता है।
स्पोर्ट्स मॉडल के फ्रंट में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलने वाला है, इसमें ग्रिल को बदला जा सकता है। बंपर के डिज़ाइन को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है, जोकि जाहिर तौर पर कार के लुक को आकर्षक बना देता है। इंटीरियर में Tachometer, Electronic Multi-Tripmeter, Fabric Upholstery, Leather Steering Wheel, Glove Compartment, Digital Clock, Digital Odometer और Dual Tone Dashboard को अपडेट किया जाने वाला है।
एक्सटीरियर में मिलने वाले फीचर्स को बेसिक बदलाव के साथ पेश किया जाने वाला है। इसमें Electric Folding Rear View Mirror, Rain Sensing Wiper, Rear Window Wiper, Rear Window Defogger, Alloy Wheels, Rear Spoiler, Sun Roof, Moon Roof, Outside Rear View Mirror Turn Indicators, Intergrated Antenna और Projector Headlamps शामिल हैं।
Mahindra Scorpio N Sports में ऐसे ही तमाम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए जाने वाले हैं, कंपनी से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक जल्द ही इसके बारे में आधिकारिक जानकारी शेयर की जाने वाली है।