TATA Safari electric को देखते ही लौटी Kona ev, एक चार्ज में 600km कौन जाता…

TATA Safari electric: टाटा मोटर्स अपनी suv सेगमेंट का विस्तार करने जा रही है, ये विस्तार Ice से इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन की ओर होने वाला है। Tata Safari को कौन नहीं जनता, टाटा मोटर्स की सबसे दमदार कार मानी जाने वाली सफारी भी जल्द ही एक नए अवतार में पेश होने जा रही है, ये नया अवतार और कुछ नहीं बल्कि ICE से Electric पर शिफ्ट होने का है।

मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही ख़बरों के मुताबिक अगले साल के मध्य तक टाटा कंपनी तीन से चार नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने जा रही है, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, टाटा मोटर्स से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जिस कार को सबसे पहले इलेक्ट्रिक बेस पर लॉन्च करने की प्लानिंग है वो Tata Punch इलेक्ट्रिक है और उसके बाद बारी आ रही है Safari electric की। एक नए रंग-रूप मे आने वाली ये कार जाहिर तौर पर सभी का ध्यान खींचने वाली है।

सफारी के इलेक्ट्रिक मॉडल में केवल नया पॉवरट्रेन जोड़ा जा रहा है, बाकी सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पहले की ही तरह दमदार होने वाले हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार टाटा सफारी इलेक्ट्रिक को कम से कम 600km रेंज क्षमता तक की बैटरी से लैश किया जाने वाला है, ताकि बाकी अन्य कंपनियों के लोए चुनौती पेश की जा सके।

सफारी इलेक्ट्रिक एक suv कार है और अभी इसमें केवल डीजल वैरिएंट उपलब्ध है, 5 से 7 सीटर इस कार में सिटिंग अरेंजमेंट के हिसाब से बूटस्पेस में बदलाव होता है। इसका मतलब ये की अगर आप कार के पांच सीटर मॉडल को खरीदते हैं तो इसके साथ बड़ा लगेज स्पेस मिलेगा और अगर साथ सीटर मॉडल को खरीदते हैं तो केवल 76 लीटर का बूटस्पेस मिलगा।

संभवतः सफारी इलेक्ट्रिक को केवल पांच सीटर कार के तौर पर लॉन्च किया जाए, इसके साथ कुछ अन्य बदलाव भी कम्फर्ट स्तर को बेहतर बनाने के लिए किये जाने वाले हैं। फ्रंट में Independent Lower Wishbone McPherson Strut with Coil Spring & Anti Roll Bar और रियर में Semi Independent Twist Blade with Panhard Rod and Coil Spring सस्पेंशन के साथ आने वाली सफारी इलेक्ट्रिक में अडजस्टेबल स्टीयरिंग की सुविधा होगी, इससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बेहतर होने वाला है।