नए अवतार में पापा की परियों के तोते उड़ाने आ रही है alto k10, ये रही खुफिया जानकारी

मारुति सुजुकी की ऑल्टो हमेशा ही बीट सेलिंग कारों में से एक रही है। इसी साल कंपनी ने ऑल्टो के 800 (Alto 800) मॉडल को बंद कर दिया था, लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक जल्द ही ऑल्टो की वापसी होने जा रही है। इस कार के फीचर्स एडवांस होने के साथ स्मार्ट भी होने वाले हैं, ऐसा बताया जा रहा है की कंपनी अपने नए मॉडल में टचस्क्रीन डिसप्ले दी जाने वाली है। इस डिस्प्ले में कार पार्किंग सेंसर, डैशकैम, लो फ्यूल वार्निंग, डिजिटल ओडोमीटर के साथ और बह तमाम एडवांस फीचर्स दिए जाने वाले हैं।

अभी कार मार्केट में alto k10 की बिक्री की जा रही है, ये कार भी नए एमिसन स्टैण्डर्ड के मुताबिक है। इस कार में भी काफी कुछ एडवांस देने की कोशिश की गई है, लेकिन उसके लिए आपको अधिक कीमत देनी हो सकती है। K10C बेस पर बना 998 डिस्प्लेसमेंट वाला इंजन 5300 आरपीएम पर 55.92bhp की पावर और 3400 आरपीएम पर 82.1Nm का टॉर्क देने की क्षमता रखता है।

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), पावर डोर लॉक (Power Door Locks), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror), रियर सीट बेल्ट्स (Rear Seat Belts),

ये भी पढ़ें: अगले महीने लॉन्च होने जा रही है Hero Karizma, ये रही लॉन्च से जुडी बेसिक जानकारी

सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), डोर अजर वार्निंग (Door Ajar Warning), अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats),क्रैश सेंसर (Crash Sensor), इंजन चेक वार्निंग (Engine Check Warning) और EBD जैसे स्मार्ट फीचर्स कार की सुरक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाते हैं। इनके होने से सफर भी आसान हो जाता है।

कम्फर्ट लेवल को बेहतर बनाने के लिए आल्टो में पावर स्टीयरिंग (Power Steering), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), रिमोट ट्रंक ओपनर (Remote Trunk Opener), रिमोट फ्यूल लिड ओपनर (Remote Fuel Lid Opener), लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light) और एक्सेसरी पावर ऑउटलेट (Accessory Power Outlet) जैसी तमाम खूबियां दी जा रही हैं।

3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ आल्टो के टॉप मॉडल को 5.96 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। कीमत की सटीक जानकारी आपको नजदीकी मारुती सुजुकी डीलर से मिल जाएगी।