चिंगारी उड़ाने जापान से भारत आ रहा है Honda Activa 8G, ये इंजन बवाल मचाने वाला है

Honda Activa 8G: दोपहिया वाहन निर्माता होंडा मोटर कंपनी की सबसे ज्यादा फेमस स्कूटर Activa को कंपनी एक बार फिर से नए अंदाज और नए लुक के साथ लांच करने जा रही है। Honda Activa 8G के नाम से लांच होने वाली इस स्कूटर में आपको बहुत कुछ खास देखने को मिल सकता है। कंपनी के सूत्रों की मानें तो इसे कुल 8 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। जिसमें आपको 6 अलग-अलग वेरिएंट भी देखने को मिल सकते हैं।

वहीं, कुछ खबरों की माने तो इसे साल 2024 के दिसंबर महीने तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इन सभी चीजों को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन आगे इस खबर में हम आपको इस स्कूटर में आने वाले इंजन पावर से लेकर के फीचर्स तक के बारे में बताएंगे।

कैसा होगा Honda Activa 8G का इंजन

कंपनी अपनी इस स्कूटर में आपको 124.8 सीसी की इंजन दे सकती है। जो लगभग 10.5 bhp की पावर देने में सक्षम मानी जाती है। वहीं, इस स्कूटर में आपको सिर्फ सेल्फ स्टार्ट ऑप्शन दिए जा सकते हैं। हालांकि, मौजूदा स्कूटर में आपको सेल्फ और किक दोनों स्टार्ट ऑप्शन देखने को मिलते हैं। बता दें कि सेफ्टी के मद्देनजर इसका आगे वाला टायर डिस्क ब्रेक से लेश है।

ये भी पढ़ें: नए रंग-रूप में आने वाली है TVS Apache RTR 160, ये रही इंजन और माइलेज की जानकारी

कैसा होगा Honda Activa 8G का माइलेज

कंपनी के सूत्रों की मानें तो इसकी मैरिज भी कमाल की हो सकती है। माना जा रहा है कि स्कूटर में लगभग 7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा सकता है। जो कि लमसम 50 kmpl की माइलेज दे सकती है।

कैसा होगा Honda Activa 8G का फीचर्स

हौंडा मोटर कंपनी के इस नए एक्टिवा 8G में आपको कुछ नए फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। इस नए फीचर्स में मोबाइल कनेक्टिविटी, नेवीगेशन और राइडिंग मोड जैसी चीजें जुड़ी हो सकती है।

वहीं, इसमें कुछ और फीचर्स में फ्युल गेज, USB मोबाइल चार्जर, स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, और डिजिटल टैकोमीटर जैसी चीजें जुड़ी हो सकती है।

क्या होगा Honda Activa 8G का प्राइस रेंज

खबरों की मानें तो होंडा एक्टिवा की इस नई मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 90,000 रुपए हो सकती है।