Honda shine: कम्यूटर बाइक मार्केट में एक के बाद एक एंटर होती बाइक्स को देखकर ऐसा लगता है की मार्केट में सबकी डिमांड एक जैसी ही है। अभी आपको देश में बिकने वाली एक ऐसी बाइक के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसकी डिमांड हमेशा ही देखने को मिली है और अब कम्पनी इसी को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाने के लिए अपनी ने बाइक को अपडेट करने का फैसला किया है।
जी हाँ, अभी जो दमदार बाइक आप अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं ये होंडा की शाइन है, कभी अपने बेसिक फाचर्स के साथ आने वाली ये बाइक इस साल के अंत में एक नए रूप के साथ दस्तक देने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा शाइन में कई बड़े बदलाव किए जाने वाले हैं, जिनकी आधिकारिक जानकारी जल्द ही शेयर की जा सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले बाइक के इंजन को नए एमिसन के मुताबिक अपडेट किया जाएगा और संभव है की ये बीएस 7 पर आधारित हो। इंजन के अपडेट होने से जाहिर तौर पर बाइक की ताकत भी बढ़ेगी और इसका असर परफॉरमेंस पर नजर आएगा।
अन्य बदलावों में बाइक के आठ डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल दिया जाएगा, जिसमें ओडोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, स्पीडो, ट्रिप, टैकोमीटर, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, नेविगेशन, रियल टाइम लोकेशन, लो ऑइल इंडिकेटर और साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसी तमाम खूबियां मिलने वाली हैं।
बाइक एक लुक को आकर्षक बनाने के लिए कंपनी अपनी स्पोर्ट्स बाइक्स के डिज़ाइन का इस्तामेल कर सकती है, जिसमें honrnet बाइक भी शामिल है। स्मार्ट फीचर्स के होने से आज की युवा पीढ़ी को आकर्षित करने में काफी मदद मिलने वाली है और कंपनी का टारगेट भी वही हैं। अभी हाल ही में होण्डा ने अपनी रेंज का विस्तार करते हुए कम्यूटर सेगमेंट में शाइन के 100cc मॉडल को लॉन्च किया था, हलांकि अभी तक कस्टमर्स में इसे लेकर कोई खास रूचि देखने को नहीं मिल रही है और कंपनी इसे अपडेट करने की सोच रही है।
शाइन 100 सीसी का सीधा मुकाबला स्प्लेंडर, डीलक्स और प्लेटिना जैसी बाइक्स से हो रहा है, ये सभी प्लेयर काफी पुराने हैं और कस्टमर्स में इन्हें लेकर एक अटूट विश्वास है।