Site icon Motor Radar

वापस आ रही है Discover 125, स्पोर्टी लुक में देखकर नहीं आएगा होस

discover-125

बाइक मार्केट में अपने नए ऐलान के साथ ही सभी का ध्यान खींचने में कामयाब रही Bajaj Auto के खेमे से एक और खबर निकलकर आ रही है। इस खबर के मुताबिक कंपनी अपनी एक पुरानी बाइक को वापस लेकर आ रही है और ये बाइक 150cc इंजन के साथ आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स में भी इसे लेकर कुछ पुख्ता बातें सुनने को मिल रही हैं।

दरअसल, हाल ही में बजाज ऑटो की ओर से ये आधिकारिक ऐलान किया गया था की वो अपने स्पोर्ट्स सेगमेंट का विस्तार करते हुए कुछ नई बाइक्स को लॉन्च करने जा रहे हैं। इन बाइक्स में एक बाइक ऐसी भी होने वाली है, जिसे लेकर पिछले साल से ही चर्चा हो रही है। जी हाँ, जो बाइक आप देख रहे हैं ये सालों पहले लॉन्च हुई Discover 125 का नया मॉडल है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बजाज कंपनी अपनी जिन नई बाइक्स को लॉन्च करने वाली है, उसमें डिस्कवर भी शामिल है। इस बार ये बाइक स्पोर्टी लुक में नजर आने वाली है, वो भी नए इंजन के साथ। जानकारी के अनुसार बाइक में कुछ बड़े बदलाव भी किए जाने वाले हैं, जोकि शुरुआती तौर पर लुक को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे हैं।

125cc इंजन के साथ आने वाली Discover के मौजूदा मॉडल को मार्केट से हटा लिया गया है। ऐसे में अब इस सेगमेंट में बजाज के पास केवल पल्सर 125 रह गई है, जोकि काफी प्रचलित है। नए मॉडल में मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात करें तो बाइक में सिंगल चैनल एबीएस के साथ दोनों साइड में डिस्क ब्रेक दिया जाने वाला है, ये सेफ्टी के लिहाज से शानदार होने वाला है।

डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर के साथ सफर आसान होने वाला है, इस डिस्प्ले में ओडोमीटर, स्पीडो, ट्रिप, डिजिटल क्लॉक, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, रियल टाइम माइलेज, सर्विस इंडिकेटर, लो आयल इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर के साथ और भी कई बेहतरीन स्मार्ट फीचर्स दिए जाने वाले हैं। बात रही कीमत की तो इस मामले में बजाज से बेहतर कोई नहीं है, क्योंकि कंपनी ने अबतक जितनी भी बाइक्स को लॉन्च किया है उनकी कीमत कम ही रही है और discover 125 के नए मॉडल में भी ऐसा ही होने वाला है।

Exit mobile version