652cc इंजन के साथ लॉन्च होने वाली है BSA GOLD STAR! जानिए क्या होगी कीमत

बाइक मार्केट में प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ रही है और यही वजह है की कंपनियां भी एक के बाद एक नए मॉडल लेकर आ रही हैं। बाइक्स को लॉन्च करने की इस दौड़ में सबसे अधिक डिमांड और सप्लाई क्रूजर बाइक्स की है, अभी जो बाइक आप देख रहे हैं ये भी क्रूजर सेगमेंट में आती है और इसका नाम BSA GOLD STAR है। बेहद ही दमदार लुक और रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने वाला डिज़ाइन लेकर आ रही ये बाइक परफॉरमेंस के मामले में भी शानदार है। अभी आपको इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जोकि बाइक खरदीने से पहले आपके पास होने ही चाहिए।

इंजन

652cc डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली BSA GOLD STAR में Liquid-cooled, single- cylinder, DOHC, 4 valves, twin spark plugs इंजन दिया गया है, ये अपने साथ 4000 आरपीएम पर 55Nm का टॉर्क और 6500 आरपीएम पर 45hp की पावर जेनरेट करने की क्षमता लेकर आ रहा है। इंजन की क्षमता को बढ़ाने के लिए लिक्विड कूलिंग की सुविधा दी जा रही है, बात रही ट्रांसमिशन की तो इसके साथ पांच गियर बॉक्स दिए गए हैं, ये रफ़्तार का मजा और बेहतर करने का काम करता है।

सस्पेंशन

BSA GOLD STAR बड़ी बाइक है ऐसे में इसके सस्पेंशन का बेहतर होना अति आवश्यक है। सफर को आरामदायक बनाने के लिए बाइक के फ्रंट में 41mm telescopic forks और रियर में Twin shock absorbers with 5-step adjustable preload सस्पेंशन दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Okaya Motofaast: ओकाया का 7 इंच टच स्क्रीन और 120 किमी माइलेज वाला बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च

ब्रेक

फ्रंट में Single 320mm floating disc, Brembo twin-piston floating calliper, ABS और रियर में Single 255mm disc, Brembo single-piston floating calliper, ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ BSA GOLD STAR से सफर सुरक्षित होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एबीएस का प्रयोग करने पर मात्र कुछ सेकेंड में ही बाइक को कंट्रोल किया जा सकता है।

कीमत

BSA GOLD STAR को अगले साल मार्च-अप्रैल के महीने में लॉन्च किया जा सकता है, इसकी शुरुआती कीमत पांच लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। कीमत के बारे में अभी कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, जैसे ही कोई जानकारी मिलती है आपके लिए लेकर आएंगे।

Latest posts:-