Site icon Motor Radar

Baleno 2024 की तस्वीरों ने चुराया लड़कों का दिल, अब लड़कियां भी रहें तैयार

baleno-2024

baleno-2024

मारुती सुजुकी की टॉप सेलिंग हैचबैक कार Baleno अब रूप में नजर आने वाली है, इसके फीचर्स भी अपडेट साथ में देखने को मिलेंगे नए स्पेसिफिकेशन्स। क्या हुआ, विश्वास नहीं हो रहा लेकिन ये सच है। ऑटोमोबाइल मार्केट में टॉप पर चल रही एक खबर के मुताबिक मारुती सुजुकी ने अपनी बलेनो के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करना का मन बना लिया है। अभी भी कार में एडवांस फीचर्स की कोई कमी नहीं है, लेकिन अपडेट्स के बाद ये और भी शानदार होने वाले हैं। आइए अगले साल यानी की 2024 में आने वाली Baleno के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर नजर घुमाते हैं।

इंजन

Baleno 2024 के इंजन को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक इसमें किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाने वाला है। कार के मौजूदा मॉडल में पांच स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ आने वाला 1197 सीसी 1.2 L K Series इंजन मिलता है। ये 76.43bhp की मैक्सिमम पावर और 98.5Nm का पीक टॉर्क देता है।

फ्यूल और माइलेज

अभी भारतीय मार्केट में बलेनो के CNG और पेट्रोल वैरिएंट की बिक्री की जाती है, अगर आप पेट्रोल मॉडल को खरीदते हैं तो इसके साथ 37 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा और माइलेज 22kmpl के आस-पास रहेगी, जबकि CNG मॉडल में 55 लीटर का टैंक मिलता है और ये 30km/kg का माइलेज देने की क्षमता रखती है। माइलेज के हिसाब से cng सही, परन्तु उसमें कार की पावर कम हो जाती है। 2024 मॉडल में ये चीज भी जारी राखी जाने वाली है।

स्टीयरिंग, सस्पेंशन और ब्रेक

टिल्ट वे में अडजस्टेबल स्टीयरिंग के साथ कार के फ्रंट में मैकफ़र्सन स्ट्रट और रियर में Torsion Beam सस्पेंशन दिया गया है, इन्हें अपडेट करने की बात चल रही है। ब्रेकिंग मैकेनिज्म को डिस्क ब्रेक के साथ EBD का सपोर्ट मिलता है, अगले मॉडल के दोनों साइड में डिस्क ब्रेक दिया जयेगा, अभी बलेनो के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है।

कीमत

6.61 से लेकर 9.88 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Baleno नए फीचर्स के साथ महंगी होने वाली है, 2024 मॉडल की कीमत में अभी के हिसाब से 85 हजार रुपये तक का अंतर हो सकता है।

Exit mobile version