Site icon Motor Radar

शुरू हो गई Tata Punch cng की बुकिंग! पहली बार देखने को मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स

tata-punch-cng

tata-punch-cng

बहुचर्चित कार Tata Punch cng को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें ये बताया जा रहा है की टाटा मोटर्स के कुछ डीलरशिप पर पंच सीएनजी की बुकिंग शुरू कर दी गई है। जी हाँ, मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक टाटा पंच सीएनजी की बुकिंग ली जा रही है और जल्द ही इसे आधिकारिक तौर पर भी स्टार्ट किया जा सकता है।

लंबे समय से चर्चा में रही टाटा पंच के सीएनजी मॉडल को साल की शुरुआत में ऑटो-एक्सपो के दौरान पेश किया गया था और अब ऐसा लग रहा है की कार को जल्द ही लॉन्च भी कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक पंच एक ice मॉडल के मुकाबले सीएनजी में कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए जाने वाले हैं। इन फीचर्स के साथ कार का लुक और इंटीरियर और भी बेहतर होने वाला है, इन सबके साथ कार की परफॉरमेंस भी दमदार होगी।

सेफ्टी के मामले में टाटा मोटर्स की गाड़ियों को अन्य से अच्छा माना गया है और पंच सीएनजी में भी कुछ नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। शुरुआती तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक कार में छह एयरबैग्स के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटो डोर लॉक, 16 इंच अलॉय व्हील्स, प्रजेक्टर हेडलैंप, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिवाइस, इलेक्ट्रिक सनरूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी खूबियां पहले बार देखने को मिल सकती हैं।

ये भी पढ़ें: देश में 21,000 चार्जिंग स्टेशन बनाएगी ये कंपनी, Bharat के पेट्रोल पंप होंगे ठिकाना

स्पेसिफिकेशन को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 1.2 लीटर का NA पेट्रोल इंजन मिलने वाला है, ये 76bhp की पावर और 97nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कार में 30-30 लीटर के 2 सीएनजी टैंक दिए जाने वाले हैं, इनके होने से बड़ा बूटस्पेस तो मिलेगा ही साथ में लंबी दूरी भी आसानी से तय हो जाएगी।

अगर आप भी बेहतर माइलेज के लिए cng कार खरीदने की सोच रहे हैं तो देश की टॉप सेलिंग कारों में शामिल पंच सीएनजी के लिए थोड़ा और कर सकते हैं, इसे अगस्त महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। अगले हफ्ते तक Tata Punch cng की आधिकारिक लॉन्चिंग का ऐलान संभव है।

Exit mobile version