Yamaha RX 100 की वापसी को लेकर सामने आई बड़ी खबर, इसके तहत आने वाली बाइक RX300 या फिर…

जापानी की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनियों में शामिल Yamaha जल्द ही भारत के लिए अपना पिटारा खोलने वाली है। कंपनी से जुड़े सूत्र के मुताबिक इस नए पिटारे में कम कीमत की दमदार बाइक्स को लाया जा रहा है। यामाहा कंपनी भारत में लंबे समय से कारोबार कर रही है, 90 के दशक में कंपनी के पास RX100 जैसी कम्यूटर बाइक थी और आज ये स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में सभी के पसीने छुड़ा रही है।

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले एक साल में यामाहा कंपनी 6 नई स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करेगी, ये सभी गाड़ियां FZ सीरीज के अंतर्गत आने वाली हैं, लेकिन अभी जो बात हम करने जा रहे हैं वो इनके बारे ने नहीं है। इस आर्टिकल में बात होगी RX सीरीज के बारे में, जी हाँ। यामाहा मोटर्स से जुड़े एक अधिकारी ने बताया की वो RX सीरीज की वापसी पर काम करने वाले हैं, इस सीरीज में एक से बढ़कर एक नई बाइक्स को लॉन्च किया जाना है।

इन बातों के बीच उनका ये भी कहना है की RX100 की वापसी मुमकिन नहीं है, क्योंकि अब कंपनी काफी आगे बढ़ चुकी है और शायद ही कोई देश होगा जहां यामाहा 100CC की बाइक्स बेचती है। अधिकारी के मुताबिक वो जाहिर तौर पर RX सीरीज की वापसी चाहते हैं, लेकिन एक नए अंदाज में। संभव है की इसके तहत आने वाली बाइक RX300 या फिर RX350 हो।

ये भी पढ़ें: Volvo C40 Recharge की खूबियां ने मचाया बवाल, अभी देखें फीचर्स से लेकर कीमत तक की जानकारी

अभी भारत में Yamaha R15 V4 की मांग सबसे अधिक है, इस बाइक में मिलने वाली खूबियां कीमत के हिसाब से काफी हैं। 155 cc के Liquid-cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve इंजन के साथ आने वाली इस बाइक में 10000 आरपीएम पर 18.4 PS की पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 Nm का टॉर्क देने की ताकत है। ड्यूल चैनल एबीएस के साथ बाइक की सेफ्टी को बेहतर बनाया गया है, इसके अलावा दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिया जाता है।

1.82 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Yamaha R15 V4 अपने साथ 55.20 kmpl माइलेज का दावा लेकर आती है। इसमें डिजिटल कंसोल सिस्टम के साथ राइडिंग मोड्स भी मिल जाते हैं, जोकि रफ़्तार का मजा देने वाले हैं।