कम्यूटर बाइक सेगमेंट से उपर उठकर अब भारतीय बाइक मेकर कंपनियां स्पोर्ट्स सेगमेंट की ओर रुख कर रही हैं। ऐसे में भारत की सबसे बड़ी बाइक कंपनी हीरो मोटोकॉर्प कैसे पीछे रह सकती है। जैसा की आप जानते ही होंगे की देश में स्पोर्ट्स बाइक का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और इसी को अपने पाले में लेकर आने के लिए हीरो कंपनी कुछ बड़ा करने वाली है।
कंपनी के खेमे से मिली जानकारी के मुताबीक अगले दो से चार महीने में नई स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च किया जाने वाला है, इन बाइक्स की सबसे खास बात ये होगी की इनकी मैन्युफैक्चरिंग हीरो कंपनी करेगी, जिससे विश्वास के साथ-साथ परफॉरमेंस की वारंटी मिलने वाली है।
पिछले महीने के अंतिम दिन लांच हुई Hero Karizma को लेकर अबतक शानदार रिस्पांस मिला है, ऐसा हम नहीं बल्कि कंपनी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी डिमांड की वजह से कुछ समय क लिए बाइक की बुकिंग भी रोकी गई थी, लेकिन अब ये सामान्य हो चुकी है।
आगे बढ़ें उससे पहले आपको बता दें की आगामी एक अक्टूबर से करिजमा की कीमत सात हजार रुपये तक बढ़ने वाली है, कम कीमत में बाइक को बुक करने के लिए मुश्किल से एक दिन का समय बचा हुआ है।
वापस अपने मुद्दे पर आते हैं, जिसमें बात एक नई दमदार स्पोर्ट्स की हो रही है। जैसा की आपको ये जानकारी होगी ही की हीरो ने अमेरिकी बाइक मेकर हार्ले डैविडसन के साथ मिलकर X440 नाम की बाइक को लॉन्च किया था, ठीक उसी प्रकार अब हार्ले-डैविडसन भी हीरो को इंजन तैयार करने में मदद करने वाली है, संभावित जानकारी के मुताबिक X440 में लगे इंजन को हीरो कंपनी अपनी नई बाइक में लगाने वाली है, इसे लेकर कई रिपोर्ट्स में चर्चा भी चल रही है।
हीरो मोटोकॉर्प की नई बाइक में एडवांस फीचर्स भर-भर के दिए जाने वाले हैं, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट सिस्टम से लेकर एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम और राइडिंग मोड्स भी शामिल हैं। बाइक के बारे में ऐसा बताया जा रहा है की ये सीधे तौर पर बजाज की आने वाली सबसे दमदार पल्सर से चुनौती लेने वाली है। अब देखना होगा की कबतक हीरो की ओर से नई स्पोर्ट्स बाइक को लेकर कोई ऐलान किया जाता है।