एक बार चार्ज होने पर 500km का माइलेज देने वाली Pravaig DEFY को 50 हजार देकर मची लूटने…!

भारतीय कार निर्माताओं के लिए एक और प्रतिस्पर्धा ने मार्केट में जन्म ले लिया है, आने वाला समय पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार का होने वाला है ऐसे में एक साथ कई खिलाड़ी एक कदम रख चुके हैं। अभी भारत में Tata की इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही सबसे अधिक बिक रही हैं, इसके पीछे एक वजह ये भी है की टाटा के पास इलेक्ट्रिक गाड़ियों की एक बड़ी रेंज भी मौजूद है।

अभी जो कार आप अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं ये बेंगलुरु स्थिति एक स्टार्टआप कंपनी Pravaig की है, ये गाड़ी भी इलेक्ट्रिक फ्यूल पर चलती है। कंपनी ने इस कार को DEFY नाम दिया है, इसके फीचर्स इतने दमदार हैं की KIA EV6 और HYUNDAI KONA EV को पसीने आने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है की जैसे ही Pravaig DEFY की डिलीवरी शुरू होगी उसके साथ ही कंपनी अपना नाम बनाना भी शुरू कर देगी।

Features: Pravaig DEFY में मिलने वाली खूबियां आपको अपनी ओर आकर्षित करने वाली हैं, इन्हें देखने के बाद आप खुद को टेस्ट ड्राइव से रोक नहीं पाएंगे। आइए बिना किसी देर के देखते हैं की आखिर क्या खास होने वाला है इस भारतीय इलेक्ट्रिक कार में। 39.50 लाख की शुरुआती एक्स-शौरूम कीमत में आने वाली Pravaig DEFY को 2023 के तीसरे क्वार्टर से डिलीवर किया जाएगा, ड्यूल मोटोर के साथ इसमें 90kwh की बैटरी दी गयी है। इसमें लगा मोटर 402ps की पावर और 620nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करने की ताकत रखता है, कंपनी ऐसा दावा कर रही है की इसमें लगने वाली बैटरी अपने साथ 2.5 लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ आएगी।

Pravaig DEFY के इंटीरियर में 15.6 इंच की डिस्प्ले आपके ड्राइविंग अनुभव को बदलने वाला है, इसकी मदद से आप जीपीएस नेविगेशन, रियल टाइम लोकेशन, पार्किंग सेंसर, बैटरी लाइफ और म्यूजिक जैसी वो तमाम खूबियों का इस्तेमाल कर पाएंगे जो आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण हैं। एक दावे के अनुसार Pravaig DEFY, 100kmph की स्पीड मात्र 4.9 सेकंड में पकड़ लेती है और इसमें कोई प्रॉब्लम भी नहीं होती। ड्राइवर एयर बैग, पैसंजर एयर बैग, पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशनर जैसी बेसिक खूबियां भी अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में मौजूद हैं Pravaig DEFY में।

ये भी पढ़ें: Auto Expo 2023 में होगी लॉन्च ये 4 स्पीड गियबॉक्स वाली Matter Energy Electric Bike, जानें इसकी पूरी डिटेल

Range: लॉन्च के वक़्त कंपनी की तरफ से जो जानकारी साझा की गयी है, उसके मुताबिक Pravaig DEFY को एक बार फुल चार्ज करने में 1 से 1.5 घंटे का समय लगने वाला है वो भी DC माध्यम से, एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये दमदार कार 500KM का सफर आसानी से तय कर सकती है। जानकारों की माने तो रेंज का असली पता तो तब चलेगा जब ये कार कस्टमर्स के हाथों में आएगी।

टक्कर: Pravaig DEFY सीधे तौर पर kia ev6 और hyundai kona ev से होने वाली है, ये दोनों गाड़ियां भी प्रीमियम फीचर्स के साथ बेहतरीन परफॉरमेंस लेकर आ रही हैं, हालांकि kona ev के मुकाबले Pravaig DEFY की कीमत ज्यादा है। 192kmph की टॉप स्पीड के साथ आने वाली kia ev6 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59.59 लाख है और kona ev की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 23.84 लाख है

Latest posts:-