Hyundai Casper: लो जी Tata Punch को टक्कर देने आ रही है Hyundai की Casper

साल 2022 ऑटो में कई सारी नई-नई सौगातें लेकर आएगा। पिछले साल बहुत सी लाजवाब कार लॉन्च हुई थी। जिसमें टाटा (Tata) की पंच (Punch) को कोई कैसे भूल सकता है? आपको बता दें, ऐसी ही एक कार भारतीय बाजार में फिर से देखने को मिलेगी। जल्द ही हुंडई (Hyundai) की कैस्पर (Casper) कार रोड पर भागती नजर आएगी। बता दें, कंपनी द्वारा ये दावा किया गया है कि ये कार टाटा की पंच को टक्कर दे सकती है। साथ ही कंपनी ने ये कहा है कि ये कार एक सक्षम SUV बन सकती है। हालांकि, लीक्स द्वारा ये अनुमान है इस कार की लॉन्चिंग इस साल हो सकती है। शानदार फिचर्स और स्पेसिफिकेशन पढ़ने के लिए इस खबर को अंत तक पढ़े।

Hyundai Casper 2022 में इतने CC का है इंजन:

इस शानदार कार को 1.0-लीटर MPi इंजन के साथ पेश किया जाएगा। ये इंजन 68bhp की पॉवर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही आपको बता दें, इसमें पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा।

वहीं इसके पॉवरफुल वर्जन में हुंडई ने 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल दिया है, जो 98bhp की पॉवर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को स्टैंडर्ड पांच-स्पीड मैनुअल के साथ पेश किया जाता है। हम ये भी उम्मीद करते हैं कि हुंडई इसमें पांच-स्पीड एएमटी को शामिल करेगी।

hyundai casper
Hyundai Casper

कैसा होगा हुंडई कैस्पर कार का एक्सटीरियर?

Hyundai Casper में एक कॉम्पैक्ट डिजाइन पेश किया गया है। कार के फ्रंट पर गोल हेडलैम्प्स, बड़ी सिल्वर ग्रिल (large silver grille) और ऊपर की तरफ LED DRLs हैं। आपको बता दें, ये एक ऐसा फीचर है जो आजकल Hyundai SUVs में आम हो गया है। बात करें डीलेलिंग की तो आपको इसमें स्क्वायर व्हील आर्च (square wheel arches), पिछले के दरवाज़ों में फल्श डोर हैंडल देखने को मिलते हैं। इस कार में SUV की तरह बड़े पहिये दिए गए हैं, जिससे वाक़ई इस कार में SUV के लुक्स दिखते हैं। गाड़ी को प्रीमियम दिखाने के लिए हुंडई ने बड़े टेल लैंप (tail lamps), बड़ा बंपर और एलईडी इंडिकेटर (LED indicators) पेश किए हैं।

hyundai casper launch date india
Hyundai Casper Van

Hyundai Casper कार के इंटीरियर में हैं ये शानदार फीचर्स:

लीक्स तस्वीरों के अनुसार इस कार के इंटीरियर की थीम काले और सफेद रंग की है। कार के शानदार फीचर्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (touchscreen infotainment system), क्लाइमेट कंट्रोल (climate control), सीट हाइट एडजस्टमेंट (seat height adjustment), छह एयरबैग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (digital instrument cluster) के साथ-साथ कप होल्डर्स और रियर आर्म रेस्ट (rear arm rest) जैसी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें, एक बार में इस कार में पांच लोग बैठ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- जानें TATA Punch Compact SUV कार की डिटेल्स जानकारी

hyundai casper features
Hyundai Casper Features

Hyundai Casper के बारे में जानें ये खास जानकारी:

भारतीय मार्केट में आने के बाद इस कार को बी-सेगमेंट कॉम्पैक्ट एसयूवी (B-segment compact SUV) के नीचे रखा जाएगा। हालांकि, अगर भारत में ए-ऐक्स कॉन्सेप्ट (AX concept) को लॉन्च किया जाता है तो इसकी कीमत 4 से 7 लाख रुपये के बीच हो सकती है। वहीं हम ये भी उम्मीद कर सकते हैं कि Hyundai इसे अगले ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में पेश करेगी। जल्द ही ये कार भारत की सड़कों पर दोड़ेगी और ये कार टाटा पंच के बराबर खड़ी हो सकती है।

hyundai casper specifications
Hyundai Casper Specifications

देखें Hyundai Casper Micro SUV Car की वेब स्टोरीज: