नया साल सबके लिए कुछ ना कुछ नया लेकर आता है, वहीं गाड़ियों के बाजार में भी ऐसा ही कुछ हुआ है। साल 2022 आने के बाद नई-नई गाड़ियां भी लॉन्च हो रहीं है। अभी हाल ही में टाटा मोटर्स ने भी अपनी Tata Tiago (CNG) और Tata Tigor (CNG) भारतीय बाजार में उतारी हैं। जो लोगो ने काफी पसंद भी की हैं। गाड़ियों के लॉन्च होने का सिलसिला अभी चलता रहेगा, आपको बता दें, कि कोरियन वाहन निर्माता कंपनी अपनी most awaited MPV गाड़ी Kia Carrens को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारेगी। Kia की ये गाड़ी काफी शानदार साबित हो सकती है और लोगों द्वारा काफी पसंद भी की जाएगी, तो चलिए बताते हैं इस गाड़ी के ऐसे फीचर्स जो इसे खास बनातें हैं।
कैसा होगा Kia Carens का डिजाइन?
Carens कार की लंबाई में 4540mm, चौड़ाई में 1800mm और ऊंचाई में 1708mm की होगी। साथ ही इसमें 2780mm का व्हीलबेस (wheelbase) दिया गया है। Kia Carens में सबसे लंबे व्हीलबेस का भी दावा करती है।
Kia Carens में क्या होंगे इंजन ऑप्शन्स?
Kia Carens में 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये पावरट्रेन Seltos में भी देखने को मिलता है। कार में स्पोर्ट, इको और नॉर्मल जैसे तीन ड्राइविंग मोड भी होंगे।
1.5-लीटर पेट्रोल 113bhp और 144Nm टॉर्क जनरेट करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (manual transmission) के साथ पेश किया जाएगा।
इस बीच, टर्बो-पेट्रोल इंजन 138bhp और 242Nm टॉर्क जनरेट करता है और इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT यूनिट देखने को मिलते है।
डीजल इंजन 113bhp और 250Nm टॉर्क जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है और इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (automatic gearbox) हो सकता है।
Kia Carens के इंटिरियर के बारे में जानें ये बातें:
कार के केबिन में ऐपल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्रायड ऑटो (Android Auto) को सपोर्ट करने वाला 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम (10.25-inch touchscreen infotainment system) दिया गया है। साथ ही कार चालक के लिए पांच यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कैरेंस का केबिन ब्लैक और बेज थीम को फॉलो करता है। किया केरेंस में केवल सिंगल-पैन सनरूफ (single-pane sunroof) दिया गया है।
ये भी पढ़ें- नए डिज़ाइन में लॉन्च होने जा रही है Hyundai Venue! न्यू अवतार में हुई स्पॉट
सेफ़्टी के लिेए Kia Carens में दिए गए इतने एयरबैग्स!
आपको बता दें, सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस कार में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। साथ ही कंपनी एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल डिसेंट कंट्रोल (hill descent control), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (tyre pressure monitoring system) जैसे फीचर्स भी दे रही हैं।
क्या होगी Kia Carens की कीमत?
Carens की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दें, इस कार की कीमतें 15 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। भारतीय मार्केट में इसे कुछ ही महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि ये कार अभी मार्केट में उपलब्ध Tata Safari, Mahindra XUV700 और MG Hector Plus जैसी कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है।
Kia Carens के कलर ऑप्शन्स:
इस कार में आपके लिए 6 कलर ऑप्शन्स दिए गए हैं। जिसमें इंपीरियल ब्लू (Imperial Blue), मॉस ब्राउन (Moss Brown), इंटेंस रेड (Intense Red), सपार्कलिंग सिल्वर (Sparkling Silver), ग्रेविटी ग्रे (Gravity Grey), ग्लेशियर व्हाइट पर्ल (Glacier White Pearl) जैसे कलर शामिल हैं।