Maruti Suzuki की इस गाड़ी में है ऐसे फीचर्स जान कहेंगे, मम्मी आइला जादू

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ियां अपनी मजबूती और दमदार सिस्टम के लिए जानी जाती है। बोल्ड स्टाइलिंग और इंजन के कारण ये कार मध्यम वर्गीय परिवारों द्वारा बहुत पसंद की जाती है। ऐसी ही एक शानदार कार है, WagonR, जिसके फ़ीचर्स तारीफ़ के योग्य हैं। आपको बता दें, इस साल कम्पनी फेसलिफ़्टेड WagonR 2022 को लॉन्च करने वाली है। जिसके लॉन्च से पूर्व कई बातें सामने आई है। आईए जानते हैं, फेसलिफ़्टेड WagonR 2022 के फ़ीचर, बदलाव और क़ीमत!

कैसा होगा Maruti WagonR 2022 कार का पॉवर ट्रेन?

इस साल में आने वाली WagonR के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मौजूदा मॉडल में दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन हैं। पहला 1.0-लीटर की क्षमता वाला इंजन होगा। जिसमें 3-सिलेंडर K10 यूनिट होंगे। ये पॉवर ट्रेन 67 bhp की पॉवर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।

New Maruti Suzuki Wagon R 2022

इसके अलावा दूसरा 1.2-लीटर की क्षमता वाला इंजन होगा। जिसमें 4-सिलेंडर K12 यूनिट होंगे। ये पॉवर ट्रेन 82 bhp की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। आपको बता दें, दोनों इंजनों में एक स्टेंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑप्शन के तौर पर 5-स्पीड एएमटी (AMT) गियरबॉक्स पेश किया जाएगा।

इसके साथ-साथ बता दें, कंपनी एक अन्य विकल्प में 1.0-लीटर फैक्ट्री-फिटेड CNG किट भी देगी। ये इंजन 79 Nm का टार्क जेनरेट करेगा। जानकारी के अनुसार, 1.2-लीटर यूनिट में CNG से लैस वैरिएंट भी पेश करेगी।

ये भी पढ़ें- लो जी Tata Punch को कड़ी टक्कर देने आ रही है Hyundai Casper SUV कार

new maruti suzuki wagon r facelift 2022
New Maruti Suzuki Wagon R Facelift 2022

Maruti Suzuki WagonR Facelift 2022 इंटीरियर में दिखेगा ये कमाल!

फेसलिफ़्टेड WagonR 2022 के इंटीरियर में अभी तक के सभी मॉडल्स की तुलना में कुछ ही बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ओआरवीएम (electric folding ORVMs) के साथ अपडेटेड 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (touchscreen infotainment system) शामिल है। ये कार एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) और ऐप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) सिस्टम से लैस है। फ़िलहाल की जानकारी के अनुसार डैशबोर्ड में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है।

2022 मारुति वैगनआर में मैनुअल एसी (manual AC), कीलेस एंट्री (keyless entry) और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल भी मिलेंगे। साथ ही बता दें, चारों पावर विंडो होंगे। कार में डुअल एयरबैग (dual airbags), एबीएस के साथ ईबीडी (ABS with EBD) और रियर पार्किंग सेंसर (rear parking sensors) जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे।

maruti suzuki wagonr facelift 2022 interior
Maruti Suzuki Wagonr Facelift 2022 Interior

ये होगी Maruti WagonR 2022 कार की क़ीमत:

आपको बता दें, ये कार Tata Tiago, Datsun Go और Maruti Suzuki Celerio को कड़ी टक्कर दे सकती है। वहीं अनुमान के अनुसार, फेसलिफ़्टेड WagonR 2022 के वेरिएंट की क़ीमत 5 लाख से 7 लाख के बीच में होगी।

देखें Maruti Suzuki Wagonr Facelift 2022 की वेब स्टोरीज: