Auto Expo 2023 में होगी लॉन्च ये 4 स्पीड गियबॉक्स वाली Matter Energy Electric Bike, जानें इसकी पूरी डिटेल

Matter Energy Electric Bike: Electric Bike सेगमेंट में अब जल्द ही एक और नई इलेक्ट्रिक बाइक की एंट्री मार्केट में होने वाली है। जिसे पेश करने जा रही है अहमदाबाद स्थित एक ईवी स्टार्टअप कंपनी Matter Energy और आपको बता दें, कि इस ई-बाइक की सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको मैनुअल 4 स्पीड गियरबॉक्स को कंपनी द्वारा दिया गया है। जोकि इस सेगमेंट की पहली और इकलौती ऐसी गियरबॉक्स वाली बाइक होगी। तो अब अगर आप भी ऐसे में अपने लिए एक नई और दमदार बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकता है।

आप भी अपने लिए इस बाइक की बुकिंग करा सकते हैं। तो चलिए बिना देरी किए आपको बता देते हैं, इस बाइक की रेंज से लेकर इसके फीचर्स के बारे में हर छोटी बड़ी डिटेल जिसे जानने के बाद आपके लिए इस बाइक को खरीदने का मन बनाने में मदद मिलेगी और अपने लिए एक अच्छी बाइक सेलेक्ट करने में भी आपको मदद होगी।

ये भी पढ़े: छूट के मामले में Tata और Mahindra को चकमा दे रही है Maruti Suzuki! अब मिल रहा है 57 हजार…..

आपो बता दें, Matter Energy Electric Bike को कंपनी ने अनवील जरूर कर दिया है, लेकिन इसकी कीमत को लेकर अभी तक कोई घोषणा कंपनी की ओर से नहीं की गई है। और कंपनी इस बाइक को 2023 Auto Expo में लॉन्च करने वाली है जिसके साथ ही इस बाइक की बुकिंग विडों को भी कंपनी की ओर से ओपन कर दिया जाएगा।

Matter Energy Electric Bike बैटरी और मोटर

अब अगर बात करें इस बाइक में दी गई बैटरी और मोटर की तो, गियरबॉक्स वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी द्वारा 5.0 kWh तक की क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक फिट करके दिया गया है। जिसके साथ ही IP67 रेटिंग वाली इलेक्ट्रिक मोटर को भी इस बाइक में जोड़ा गया है, जोकि लिक्विड कूल्ड टैक्निक पर बेस्ड है। वहीं, इस बैटरी की चार्जिंग के लिए कंपनी ने इसके साथ आपको 5A रेग्युलर होम चार्जर भी उपल्ब्ध कराया है। जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इस चार्जर से चार्ज करने पर 5 घंटे में ये बैटरी आसानी से फुल चार्ज हो जाती है।

Matter Energy Electric Bike रेंज

वहीं, मैटर एनर्जी इलेक्ट्रिक बाइक की राइडिंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है, कि एक बार में फुल चार्ज होने पर ये ई बाइक 125 से 150 किमी तक आसानी से चलेगी। वहीं, इस बाइक की टॉप स्पीड को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के साथ इसमें तीन राइडिंग मोड्स भी दिए हैं, लेकिन उनका नाम अभी तक नहीं बताया गया है। वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार ये तीन मोड ईको मोड, नॉर्मल मोड, और स्पोर्ट मोड हो सकते हैं।

Matter Energy Electric Bike ब्रेकिंग सिस्टम

अब अगर इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो, मैटर एनर्जी ने इस बाइक के दोनों ही व्हील्स में डिस्क ब्रेक को लगाया है। जिसके साथ ही कंपनी डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)को भी इसमें लगा रही है। और इसके चलते ये डुअल एबीएस वाली देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक भी बन जाएगी।

Matter Energy Electric Bike फीचर्स

वहीं, मैटर एनर्जी की इस इलेक्ट्रिक बाइक दिए गए फीचर्स के बारे में बात की जाए, तो इसमें आपको 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के जरिए आप राइडर नेविगेशन, कॉल, एसएमएस नोटिफिकेशन अलर्ट, म्यूजिक प्लेबैक, हैंडलबार पर कंट्रोल बटन और OTA अपडेट यानी की ओवर द एयर अपडेट जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।