पहल गुप्ता, नई दिल्ली। Okinawa Oki90 E-Scooter: बड़े समय से इलेक्ट्रोनिक वाहन निर्माता ओकीनावा (Okinawa) सुर्ख़ियों में है। दरअसल, कंपनी बहुत जल्द ही हाई स्पीड की रफ्तार से दौड़ने वाला ओखी 90 (Oki 90) स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है। इस इलेक्ट्रोनिक स्कूटर मे आपको बहुत सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। ओकिनावा ऑटोटेक के सह-संस्थापक और एमडी जितेंद्र शर्मा (Jeetender Sharma) ने एक विशेष बातचीत में खुलासा किया था। “Okinawa Autotech EV की मांग को पूरा करने के लिए कमर कस रही है। बाजार में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण, EV पर खास ध्यान दिया जा रहा है।” शर्मा ने कहा।
क्या होंगे Oki90 E-Scooter के Specifications?
आपको बता दें कि ओकीनावा का ओखी 90 इलेक्ट्रोनिक स्कूटर में कुछ-कुछ चीजें को बहुत ही खास तकनीकों का इस्तेमाल से बनाया गया है। जिसमें आपको एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (LED instrument cluster) देखने को मिलेगा। बता दें, क्लस्टर से आप इसकी रेंज, स्पीड और बैटरी चार्ज से संबंधित सारी जानकारी ले सकते हैं। ख़ास बात ये भी है कि आपके लिए इस स्कूटर में ईसिम (eSIM) और स्मार्टफोन एप्लीकेशन की सारी कनेक्टिविटी को बहुत ही नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
इसके अलावा आपको इसके अंदर व्हीकल अलर्ट (vehicle alert), जियो–फेंसिंग (geo-fencing), ई–कॉल (e-call), डाइजेनोस्टिक्स (diagnostics), राइड बिहेवियर एनालिसिस (ride behavior analysis) और साथ ही टर्न बाई टर्न नेविगेशन (turn by turn navigation) जैसे बहुत सारी शानदार सुविधाएं मिलेंगी।
जानकारी के अनुसार, बता दें कंपनी ये दावा करती है कि ये स्कूटर 150km प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम होगा। ओकीनावा का ओखी 90 स्कूटर के कुछ फ़ीचर में इंटीग्रेटेड एलईडी इंडिकेटर्स (integrated LED indicators) और साथ ही फ्रंट काउल (front cowl) भी शामिल होने की बात की जा रही है।
Oki90 E-Scooter की बैटरी के बारे में जानें ये खास बात!
ग़ौरतलब है कि मार्केट में इलेक्ट्रोनिक स्कूटर का बहुत ही जानदार अवतार लॉन्च होने जा रहा है। जो की बिलकुल ही नए तरीके से धमाल मचाने वाला है। ये स्कूटर एक रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी (lithium-ion battery) से चलाया जाएगा। हैरानी की बात ये है कि केवल 45 मिनट में बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। साथ ही बता दें, हाइली फास्ट बैटरी चार्जर इसकी शोभा में चार चांद लगा देगा।
क्या हो सकती है Oki90 E-Scooter स्कूटर की कीमत?
अनुमान के मुताबिक, इस स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में 1 लाख रुपए से लेकर 1.2 लाख रुपए के बीच में हो सकती है। ग़ौरतलब है कि जल्द ही ये स्कूटर मार्केट में दस्तक देगा, क्योंकि ओखी 90 स्कूटर को कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर स्पॉट किया गया है। जानकारी के अनुसार, भारतीय बाजार में यदि इसका मुकाबला कोई कर सकता है, तो वो है Ola Electric S1 और Simple One, Bajaj Chetak, TVS iQube.
इस महीने लॉन्च होगा Oki90 E-Scooter स्कूटर!
खबरों की माने तो Okinawa का Oki90 इलेक्टोनिक स्कूटर 24 मार्च, 2022 के आस-पास भारत की सकड़ों पर देखा जा सकता है। बता दें, Oki90 के लॉन्च होने से पहले, Okinawa ने Oki100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसमें Oki90 के तरह फीचर होंगे और ये Okinawa की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी।
मारुति जल्द लॉन्च करने जा रही है नई WagonR फेसलिफ्ट कार