TVS jupiter Price Features Mileage: भारतीय ऑटो बाजार में हर महीने लाखों बाइक्स की बिक्री होती है. इसी तरह लाखों स्कूटर भी बिकते हैं। होंडा का एक्टिवा स्कूटर कई सालों से भारतीय बाजार में नंबर वन बिकने वाला स्कूटर रहा है। कंपनी ने जून महीने में एक्टिवा की कुल 1,84,305 यूनिट्स की बिक्री की है। इसके बाद टीवीएस जुपिटर है जो देश में दूसरे नंबर पर है, टीवीएस ने पिछले महीने इस स्कूटर की कुल 62,851 यूनिट्स की बिक्री की है। जुपिटर पिछले कई महीनों से बाजार में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर भी है। आज हम आपको इस स्कूटर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इस लेख में आपको इस स्कूटर के सभी वेरिएंट की कीमत और माइलेज की जानकारी मिलेगी।
यह भी पढ़े: – Nitin Gadkari ने बचाई करोड़ों लोगों की जान, जानिए कैसे…
यह भी पढ़े: – Royal Enfield की ग्राहकों को टक्कर, महंगी हो गई है लोकप्रिय क्रूजर बाइक..

अगर आप नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको TVS Jupiter 110 स्कूटर के सभी वेरिएंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। यह स्कूटर कुल 6 वेरिएंट में आता है। इस स्कूटर के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 69,571 रुपये है। इस स्कूटर के टॉप वेरियंट की कीमत 83,464 रुपये है। यह स्कूटर 109.7cc इंजन से लैस है। यह इंजन 7.88PS की पावर और 8.8Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। TVS जूपिटर स्कूटर 64 kmpl का माइलेज देता है। इसमें डिस्क ब्रेक, एडजस्टेबल मोनोशॉक समेत कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर के टॉप वेरिएंट में IntelliGo फीचर भी दिया गया है।
मुख्य विशेषताएं:
- TVS Jupiter देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है
- जून में जुपिटर की 62,851 यूनिट्स की बिक्री
- एक लीटर पेट्रोल पर जुपिटर 64 किमी तक का माइलेज देता है
सभी वेरिएंट्स पर जूपिटर के शोरूम में ग्राहकों की भीड़..
बेस मॉडल TVS जूपिटर शीट मेटल व्हील की कीमत 69,571 रुपये है। जुपिटर एसटीडी वेरिएंट की कीमत 72,571 रुपये है। इस स्कूटर के TVS Jupiter ZX वेरिएंट को आप 76,846 रुपये में खरीद सकते हैं। टीवीएस जुपिटर क्लासिक वेरिएंट की कीमत 80,316 रुपये है। IntelliGo वेरिएंट वाले TVS Jupiter ZX डिस्क की कीमत आपको 80,646 रुपये होगी। तो आप टॉप वेरिएंट यानी Jupiter ZX SmartXonnect वेरिएंट को 83,646 रुपये में खरीद सकते हैं.
Latest Post:-
- देश में Tata की इलेक्ट्रिक कारों का बढ़ा बोलबाला, कंपनी ने कुछ ही सालों में बेचे 1 लाख से अधिक EV
- 15 अगस्त को पहली बार नजर आएगी Mahindra Thar EV, ये है इसकी खासियत
- Hyundai Creta और Alcazar के स्पेशल एडवेंचर वेरिएंट की हुई धांसू एंट्री, इन खूबियों से लैस हैं ये एसयूवी
- Renault लेकर आ चुकी है ZOE EV, एक चार्ज में 395 किलोमीटर दूरी छोड़कर आएगी
- भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने आ रही है KTM 890 Duke, तबाही मचने वाली है