FIFA World Cup 2022 में सऊदी अरब की टीम ने अर्जेंटीना को हराकर मैच में सबसे बड़ा उलटफेर किया है। आपको बता दें कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सऊदी अरब की टीम ने अर्जेंटीना को 2-1 के अंतर से शिकस्त दी है, और जीत के बाद सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद ने विजयी टीम के लिए एक बड़ी सौगात का ऐलान किया है। प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का कहना है कि वह विनिंग टीम के हर खिलाड़ी को रॉल्स रॉयस फैंटम कार प्राइजं के तौर पर देंगे। बता दें, कि इस गाड़ी (Rolls Royce Phantom) की कीमत लगभग 10 करोड़ रूपये है।
साथ ही आपको यह भी बता दें कि अर्जेंटीना को शिकस्त देने के बाद सऊदी अरब में एक दिन के लिए सरकारी छुट्टी का भी ऐलान किया गया। और फिर उसके बाद सऊदी अरब के प्रिंस ने टीम के सभी खिलाड़ियों को रोल्स रॉयस कार देने का ऐलान किया। इस जीत को इसलिए भी बड़ा माना जा रहा है, क्योंकि सऊदी अरब ने अर्जेंटीना के 36 मैचों में लगातार जीत दर्ज करने के अभियान को भी रोक दिया था। और इसके साथ ही दुनिया की नंबर 51 टीम सऊदी अरब ने अपनी महत्वपूर्ण जीत के साथ ही अपने विश्व कप के अभियान की शानदार शुरुआत की।
पॉपुलर फुटबॉलर मेसी के गोल के बाद भी हार गई अर्जेंटीना की टीम
आपको बता दें, अर्जेंटीना के सबसे अहम और पॉपुलर खिलाड़ी लियोनल मेसी ने एक गोल किया। और लियोनल मेसी ने यह गोल 10वें मिनट में किया और इसके साथ ही अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। और मेसी के फीफा विश्व कप के इतिहास में यह उनका सातवां गोल था। हालांकि, उस गोल के पांच मिनट के बाद ही सउदी अरब की टीम ने भी बढ़त ले ली और सऊदी अरब के सालेह अलसेहरी ने 48वें मिनट में टीम को ये बढ़त दिलाई फिर इलके बाद 53वें मिनट में सालेम अलडावसारी ने गोल किया। और इसके बाद दोनों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी जिसके साथ ही साउदी अरब की टीम ने अपनी जीत दर्ज की।
ये भी पढ़े: छूट के मामले में Tata और Mahindra को चकमा दे रही है Maruti Suzuki! अब मिल रहा है 57 हजार…..
रॉल्स रॉयस के फीचर्स
खिलाड़ियों को मिलने वाली इस शानदार गाड़ी की कीमत की बात करें तो भारत में रॉल्स रॉयस फैंटम की शुरूआती कीमत 8.99 करोड़ रुपये है जोकि 10.48 करोड़ रुपये तक जाती है। अब अगर रोल्स रॉयस फैंटम कार की बात की जाए तो ये कार सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही आती है। और इसमें 6.75-लीटर तक का इंजन, दो पावर ट्यूनिंग के साथ कंपनी द्वारा दिया गया है। जिसमें से इसका एक इंजन 5350 आरपीएम पर 453 बीएचपी की पावर और साथ ही 3500 आरपीएम पर 750 बीएचपी का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। तो वहीं, इसका दूसरा 563 बीएचपी की पावर के साथ 900 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
साथ ही यह शानदार कार 5.4 सेकंड में ही 0 से 100 किमी तक की रफ्तार पकड़ लेती है। इस गाड़ी में आपको कंपनी द्वारा 8 गियर दिए गए हैं, और साथ ही इसे बेहतर कंट्रोल के लिए सैटेलाइट-ट्रांसमिशन की मदद भी हासिल है। आपको बता दें, इस गाड़ी को सुरक्षा के नजरिए से भी काफी ज्यादा मजबूत बनाया गया है। और कम रौशनी में भी इस गाड़ी से 600 मीटर की दूरी तक आराम से देखा जा सकता है।