जून में MG motor की बिक्री में 14% का इजाफा, नई SUV की बढ़ी डिमांड

ब्रिटिश मूल की ऑटोमोबाइल कंपनी MG motor ने जून में तीन नए मॉडल पेश करने के बाद भारत में अपनी बिक्री में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने पिछले महीने बिक्री में 14 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। जून में MG ootor ने 5,125 यूनिट्स की डिलीवरी की, जबकि पिछले साल के इसी अवधि में इसकी 4,504 यूनिट्स बिकी थीं। MG की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हेक्टर SUV है, जिसकी बिक्री भारत में सबसे ज्यादा है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में हेक्टर का नया वर्जन लॉन्च किया था।

कार निर्माता के अनुसार, एमजी मोटर ने पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में अप्रैल और जून के बीच लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि देखी है। कुल मिलाकर mg मोटर ने इन तीन महीनों में 14,682 यूनिट्स की डिलीवरी की, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 10,519 यूनिट्स से कहीं अधिक है।

इस साल मई की तुलना में जून में एमजी मोटर की बिक्री में सुधार देखने को मिला है। कार निर्माता ने मई के महीने में 5,006 यूनिट्स बेचीं थीं, जो जून की तुलना में लगभग 120 यूनिट्स कम थीं। कंपनी को बिक्री में और बढ़ोतरी की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने बताया है कि हाल ही में आए बिपरज्य चक्रवात के कारण आपूर्ति में बाधा आई थी। एमजी को उम्मीद है कि साल के आखिर में त्योहारी सीजन से पहले वाले हफ्तों में मांग में तेजी आ सकती है।

ये भी पढ़ें: Ferrari की इस कार के जलवे देख उड़ जाएंगे आपके होस, गलती से कीमत मत पूछ लेना

एमजी मोटर की बिक्री में हालिया बढ़ोतरी नई पीढ़ी की हेक्टर एसयूवी लॉन्च होने के बाद देखी गई है। हेक्टर और हेक्टर प्लस को जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया गया था। हेक्टर एसयूवी पहला मॉडल है जिसे एमजी मोटर ने भारत में अपनी शुरुआत के समय ही लॉन्च किया था। यह एसयूवी अब तक कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बना हुआ है।

एमजी मोटर ने भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को भी लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती इंट्रोडक्ट्री कीमत 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से है। कॉमेट ईवी, जेडएस ईवी के बाद एमजी मोटर की दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी है।

मई में एमजी मोटर ने ग्लोस्टर एसयूवी का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन भी 40.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया था। इसमें 2WD और 4WD दोनों वर्जन उपलब्ध हैं और ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म में सात ड्राइव मोड्स हैं। साथ ही इसमें वही 2.0-लीटर डीजल इंजन है जो एसयूवी के स्टैंडर्ड वर्जन में भी है। सेफ्टी फीचर्स के लिए ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म में 30 फीचर्स हैं, जिसमें लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी शामिल है।

Latest posts:-