Toyota Innova Crysta : Toyota इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग बंद: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) डीलरशिप ने टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कार के डीजल संस्करण के लिए बुकिंग लेना बंद कर दिया है। कंपनी ने कहा, “बढ़ती मांग और लंबी प्रतीक्षा अवधि के कारण, हमने इस कार के लिए बुकिंग लेना अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।”
Toyota Innova Crysta: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी भारतीय वाहन बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। कंपनी के सीमित पोर्टफोलियो को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फॉर्च्यूनर और इनोवा कारों की काफी डिमांड है। इस बीच, कंपनी के डीलरशिप ने टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के डीजल संस्करण के लिए बुकिंग अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि डीजल वेरिएंट के लिए लंबा वेटिंग पीरियड है। (TKM) ने कहा, “Toyota Innova 2005 में भारत में लॉन्च होने के बाद से एक बेहतरीन कार बन गई है। यह कार हमेशा अपने सेगमेंट में अन्य प्रतिस्पर्धियों से बेहतर रही है।
ये भी पढ़े :- Tata ने लॉन्च की सबसे सस्ती Tigor iCNG कम कीमत में शानदार फीचर्स
Toyota Moters India ने भारत में उपभोक्ताओं की लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए इनोवा में पिछले कुछ वर्षों में कई बदलाव किये हैं। कंपनी का कहना है की वह उनकी कारो मे समय – समय पर अपडेट किये जाते है फीर चाहे वो एक लग्जरी कार हो या एमपीवी। यह कार अपने सेगमेंट में लीडर बनी हुई है। भारत में इस कार के मालिक करीब 10 लाख लोग हैं। ऐसा कंपनी का दावा है।
Toyota Innova Crysta : पेट्रोल वेरिएंट की बुकिंग चालू रहेगी …
पेट्रोल मॉडल के लिए बुकिंग शुरू करते हुए कंपनी ने कहा कि हम यह वाहन उन ग्राहकों को उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने हमारे डीलरों के पास पहले से ही बुकिंग कर ली है। इसके अलावा, हम इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल मॉडल के लिए ऑर्डर लेना जारी रखते हैं।
ये भी पढ़े:- Toyota Vellfire vs Kia Carnival: ओ भाई सही में!
कंपनी ने की इतने की सेल्स…
इनकी करो की बिक्री की बात करे तो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने जुलाई महीने में 19,693 कारों की डिलीवरी की। यह पहला मौका था जब कंपनी ने एक महीने में इतने वाहन बेचे। जुलाई 2021 में बेची गई 13,105 यूनिट्स की तुलना में इस साल यह 50 फीसदी की बढ़ोतरी है।
Latest Post-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट