Ritesh की नई कार देख हैरान रह जायँगे आप, जाने कौनसी है कार..

bmw ix

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता Ritesh देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने इस साल के गणेशोत्सव को बेहद खास बना दिया है. गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर कपल ने नई BMW iX इलेक्ट्रिक कार खरीदी है। इस कार की कीमत 1.4 करोड़ रुपये है। रितेश अपनी नई इलेक्ट्रिक कार में गणेशोत्सव मनाने के लिए अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता और आयुष शर्मा के घर बांद्रा पहुंचे। इस बार उनके साथ रितेश की पत्नी जेनेलिया भी थीं। कहा जा रहा है। टेस्ला मॉडल 3 के बाद रितेश की यह दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। यह मैरून रंग की इलेक्ट्रिक कार है।

यह भी पढ़े :- नितिन गडकरी से की Anand Mahindra ने गुजारिश ….

Ritesh के गैरेज में पहले से ही कई लग्जरी कारें हैं। इसमें लैंड रोवर रेंज रोवर वोग भी शामिल है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है। उनके पास 3.5 करोड़ रुपये की बेंटले फ्लाइंग स्पर, 1.3 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज एस-क्लास, 1.4 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और टेस्ला मॉडल एक्स जैसी महंगी कारें भी हैं। रितेश की टेस्ला कार की कीमत 1,14,990 डॉलर यानी करीब 95 लाख रुपये है। यह कार कैलिफोर्निया में है।

bmw ix

रितेश द्वारा खरीदी गई बीएमडब्ल्यू IX की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 1.16 करोड़ रुपये है। कार को भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में पेश किया गया है। बाजार में इस कार का मुकाबला मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी और ऑडी ई-ट्रॉन जैसी लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों से है।

76.6 kWh बैटरी क्षमता

बीएमडब्ल्यू IX कंपनी की पांचवीं पीढ़ी की ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है। यह कार ऑल व्हील ड्राइवट्रेन (AWD) के साथ आती है। यह कार भारत में एक और वेरिएंट में आती है। इस मॉडल का नाम xDrive 40 है। BMW IX में कंपनी ने 76.6 kWh की क्षमता वाली बैटरी दी है। BMW IX एक बार चार्ज करने पर 322 bhp की पावर और 630 Nm का टार्क 425 किमी तक की रेंज के साथ जेनरेट कर सकता है। कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज करने पर 425 किमी तक की रेंज देती है। ग्लोबल मार्केट में कंपनी इस कार के टॉप-एंड iX xDrive50 ट्रिम को बेचती है, जो 503 bhp की पावर जेनरेट कर सकती है। लेकिन इस कार के भारत में लॉन्च होने की संभावना नहीं है।

bmw ix

यह भी पढ़े :- नए अफ्तार में लांच हुई TATA Harrier,जाने कीमत व फीचर्स ..

इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं जो 6.1 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती हैं । दमदार बैटरी और ये दोनों मोटरें इस कार को 6.1 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रेंज देती हैं। कंपनी आसान कार चार्जिंग के लिए होम चार्जर भी देती है। यह कार 11 kW AC चार्जर से 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यह कार 2.5 घंटे चार्ज करने के बाद 100 किमी तक की दूरी तय कर सकती है।

सुरक्षित कार 

बीएमडब्ल्यू IX एक सुरक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी है। हाल ही में यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। Ritesh

Latest Post :-

देवांश शंखधार मोटर राडार में कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत है। इनको 2 साल का ऑटोमोबाइल न्यूज़ राइटिंग का अनुभव है। साथ ही इन्होंने एंटरटेनमेंट व टेक जैसी बीट पे भी काम किया है।