इस समय बरसात लगभग भारत के हर राज्य में हो रही है। जिसके कारण जगह-जगह हाहाकार मची हुई है। तेजी से सड़कों पर पानी बह रहा है और लोगों को वाहन चलाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसीलिए कहा जाता है कि मॉनसून आने से पहले अपने वाहन को प्रिपेयर कर लीजिए अगर आपने अभी तक अपने वाहन को प्रिपेयर नहीं किया है तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप आराम से इस मानसून में अपनी बाइक चला सकते हैं।
पार्किंग के समय रखें इन बातों का ध्यान
अगर आप अपनी मोटरसाइकिल को खुले जगह पर पार्क करते हैं ,तो आपकी बाइक इसके कारण कई परेशानियों को बुलावा देती है ।आपको बता दें बारिश के पानी में ज्यादा देर तक बाइक को खड़ा करने से जंग लग सकती है ।इसीलिए बाइक को कभी भी खुले पार्क में खड़ा नहीं करना चाहिए। अगर आपके पास जगह नहीं है तो आप इसमें बाइक कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बॉडी वर्क प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करें
अगर आप चाहते हैं मॉनसून के मौसम में आपकी बाइक रंग ना उड़े तो आप बाई के रंग की हिफाजत के लिए लैमिनेशन या फिर कोटिंग करवा सकते हैं इसके कारण आपके बाइक का रंग नहीं जाएगा और चमक भी बरकरार रहेगी।
ये भी पढ़ें: Maruti Celerio की खूबसूरत पर आया दिल्ली के लड़कों का दिल, जानें क्या है इसकी असली माइलेज
टायर का रखें ख्याल
बाइक के सबसे जरूरी पार्ट में से एक होता है टायर। अगर आप टायर का ख्याल नहीं रख रहे हैं तो आपकी बाइक बीच रास्ते में धोखा दे सकती है। अपनी कई बार देखा होगा कीचड़ वाली जगह पर बाइक से फिसलन होने वाली दुर्घटनाओं के कई मामले सामने आते हैं। इसीलिए समय रहते ही टायर के थ्रेड को जरूर चेक करें। अगर वह घिसा हुआ है तो मैकेनिक के पास जाकर तुरंत बदलवा लें।
बाइक के ब्रेक का रखें ख्याल
अगर आप बाहर बाइक लेकर जा रहे हैं तो उसमें सबसे जरूरी है ब्रेक का सही होना सही समय पर लगना अगर आपके बाइक का ब्रेक खराब है तो अभी ही संभल जाइए क्योंकि बाइक में ब्रेक सबसे अहम भूमिका निभाता है। इन उपायों से आप भी अपनी गाड़ी का सही तरीके से खयाल रख सकते हैं।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌