EV Car: इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल काफित तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। ट्रेंड में चल रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के साथ जहां कुछ खूबियां हैं तो वहीं खामियां भी है। ऐसे में कुछ बड़े सवाल भी खड़े हो गए हैं। फिलहाल जो सबसे बड़ा सवाल ईवी ओनर्स के सामने आ खड़ा हुआ है वो है मानसून को लेकर। दरअसल, बारिश आने के साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल मालिकों को एक बड़ा डर सताने लगा है और वह है बिजली का झटका लगने का। ऐसे में सवाल ये है कि क्या इलेक्ट्रिक गाडियों को इस मानसून के मौसम में चार्ज करना कितना सुरक्षित होगा? क्या बारिश के दौरान इससे से करंट आने का खतरा रहेगा?
तो इन सभी सवालों का जवाब भी हमारे पास है। अब ये तो सही है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए कन्वर्टर से एसी को डीसी में बदल दिया जाता है जो कि खतरनाक होता है। अब इसकी चपेट में आने से जान पर भी खतरा रहता है। इसके अलावा पानी के संपर्क में आने के चलते भी करंट का खतरा रहता है. तो आइये जानते हैं कि क्या आपकी इलेक्ट्रिक कार या स्कूटर इस बारिश के मौसम में आपके लिए खतरा हो सकता है या नहीं-
इलेक्ट्रिक वाहन में करंट लगने की संभावना नहीं होती है। यह इसलिए होता है क्योंकि व्हीकल चार्जिंग के लिए उपयोग होने वाली फीमेल पिन इंसुलेटेड रबर से ढकी होती हैं। इस ढक्कन के कारण अगर पिन पानी में भीग जाती है तो भी पिन के नोड्स सुरक्षित रहते हैं। वहीं व्हीकल के चार्जर में चार्जिंग पॉइंट पर भी मेल पिन होती हैं। अब अगर आपके पास फास्ट चार्जर है तो उसका इंटेक पॉइंट, जो कि इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लाइन से जुड़ा होता है वह भी इंसुलेटेड रबर से ढका होता है। इसके कारण आप गीले होने पर भी इसे बिना खतरे के प्लग कर सकते हैं। यही सिस्टम व्हीकल में लगने वाले चार्जिंग पॉइंट पर भी मौजूद होता है।
ये भी पढ़ें: Old car sell: अपनी पुरानी गाड़ी को अधिक से अधिक कीमत में बेचने का अचूक उपाय, साथ ही…
अब ऐसे में चार्जर या फिर चार्जिंग के दौरान बिजली का झटका लगने का कोई खतरा आपको नहीं होता है। अब सवाल ये है कि क्या आपका इलेक्ट्रिक व्हीकल करंट का झटका दे सकता है? तो इसका जवाब पूरी तरह से नहीं है। हालांकि कुछ मामलों में ऐसा भी देखने को मिला है कि पानी के संपर्क में आकर इलेक्ट्रिक व्हीकल में शॉर्ट सर्किट हुआ। तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह-
- इलेक्ट्रिक व्हीकल के सारे वायर्स और बैटरी कवर्ड होती हैं। पानी के संपर्क में आने पर भी वह इलेक्ट्रिसिटी लीक नहीं करते हैं और इसका मुख्य कारण इंसुलेटेड रबर की कवरिंग होता है।
- इलेक्ट्रिक व्हीकल में शॉर्ट सर्किट होने का मुख्य कारण ये भी होता है कि कार या स्कूटर में आफ्टर मार्केट किसी भी तरह की एक्सेसरी को फिट करवाना। जी हां, किसी भी इलेक्ट्रिक एक्सेसरी को आपके कार या स्कूटर में फिट करवाने के लिए वायरिंग काटना ही पड़ता है और फिर वायर खुले रहते हैं। जिसके चलते इन वायर्स के साथ पानी का संपर्क होने पर प्रॉबलम हो सकती है।
Latest posts:-
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट