1.2 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुई Toyota Vellfire, इतनी होगी माइलेज

Toyota Vellfire: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय बाजार में बहुप्रतीक्षित वेलफायर (Vellfire) को लॉन्च कर दिया है। ये कार हर लिहाज से बेहतर होने वाली है, लेकिन एक बात ये भी है की कार की कीमत अधिक है। टोयोटा ने अपनी इस कार को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया है, जिसमें Hi Grade और VIP Grade – Executive Lounge शामिल हैं। इन वैरिएंट्स के साथ कार की कीमत भी बदल जाती है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 1.2 और 1.3 करोड़ रुपये है।

परफॉरमेंस के मामले में टोयोटा की गाड़ियां हमेशा ही बेहतर रही हैं, Vellfire के आने से जाहिर तौर पर टोयोटा का बेडा मजबूत होगा और इससे आने वाले समय के लिए कंपनी को भी अनुमान हो जाएगा। वेलफायर में 2.5-लीटर इनलाइन चार-सिलेंडर डीओएचसी इंजन दिया हुआ है, जो 6000 आरपीएम पर 142 किलोवाट पावर और 4300-4500 आरपीएम पर 240 एनएम टॉर्क देता है। कंपनी ने जो जानकारी शेयर की है उसके मुताबिक कार में 19.28kmpl का माइलेज देने की क्षमता है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष अतुल सूद ने कहा, “भारत के बाजार में वेलफायर की शुरूआत कंपनी की एक बड़ी उपलब्धी है। ये कार अपनी परफॉरमेंस के लिए जानी जाएगी, इसके अलावा कार में कम्फर्ट के लिए वो सभी फीचर्स दिए जा रहे हैं, जिनकी जरुरत कस्टमर्स में महसूस की जाती रही है।

ये भी पढ़ें: Toyota Land Cruiser 300 हुई लॉन्च, कीमत मात्र 2.17 करोड़ रुपये से शुरू

बेसिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक कार में पावर स्टीयरिंग (Power Steering), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front), पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear), पावर बूट (Power Boot), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height Adjustable Driver Seat),

वेन्टीलेटेड सीट्स (Ventilated Seats), वैनिटी मिरर (Vanity Mirror), रियर रीडिंग लैंप (Rear Reading Lamp), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest), रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट (Rear Seat Centre Arm Rest) और हाइट अडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट्स (Height Adjustable Front Seat Belts) की सुविधा दी जा रही है।

सेफ्टी के लिए Toyota Vellfire में रियर सीट बेल्ट्स (Rear Seat Belts), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), डोर अजर वार्निंग (Door Ajar Warning), साइड इम्पैक्ट बीम्स (Side Impact Beams), फ्रंट इम्पैक्ट बीम्स (Front Impact Beams), ट्रैक्शन कंट्रोल (Traction Control) और क्रैश सेंसर की सुविधा दी जाने वाली है।