Toyota और Suzuki की साझेदारी में एक और कार का नाम जुड़ गया है, जी हाँ लंबी चर्चा के बाद आखिरकार Toyota Rumion को अफ्रीका में लॉन्च कर दिया गया है। ये कार अफ्रीका में फेसलिफ्ट मॉडल के तौर पर लॉन्च की गई है, क्योंकि इसके पहले मॉडल को 2021 में ही लॉन्च किया जा चूका है। आपको बता दें की सुजुकी और टोयोटा ने अभी हाल ही में एक साथ मिलकर भारत में Maruti Invicto को लॉन्च किया है, ये कार Innova Hycross का रीबैज मॉडल है। बात रही Toyota Rumion की तो इसे Ertiga का रीबैज मॉडल माना जा रहा है।
अफ्रीका में लॉन्च हुई इस कार की कीमत 13.52 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है, ये कीमतें वैरिएंट के आधार पर बदलती रहती हैं। अभी इसके दो ट्रिम और तीन वैरिएंट को लॉन्च किया गया है, जोकि फीचर्स भी थोड़े बहुत अलग लेकर आते हैं। एर्टिगा की कीमत देखें तो ये कार 8.64 लाख रुपये से लेकर 13.08 लाख रुपये एक्स-शोरूम में उपलब्ध है। भारत में Rumion की कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है।
चलिए एक नजर कार के स्पेसिफिकेशन्स पर डालते हैं, जिनमें कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। शुरुआती तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक Toyota Rumion में 1.5L NA petrol इंजन दिया गया है, जोकि भारतीय मॉडल एर्टिगा में भी दिया जाता है। इस इंजन में 103bhp की पावर और 138nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। इसे 5-speed MT और 4-speed AT ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया है, सहूलियत के मुताबिक किसी भी ट्रांसमिशन का चयन किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: धीरे-धीरे कस्टमर्स के दिलों में जगह बना रही है Citroen C3 Aircross, ये रही माइलेज और कीमत
ऐसा पहली बार नहीं है की टोयोटा कंपनी सुजुकी की किसी कार को अफ्रीका में लॉन्च कर रही है। Rumion से पहले कंपनी Toyota Vitz (Celerio), Starlet (Baleno) और Urban Cruiser (Hyryder) जैसी गाड़ियों को नए नाम के साथ अफ्रीका में लॉन्च कर चुकी है। जहां तक Rumion के भारत में लॉन्च करने की बात है तो इसे सितम्बर तक लॉन्च किया जा सकता है। कुछ दिन पहले ही जारी हुई एक रिपोर्ट में कहा गया था, rumion को अफ्रीका से ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा, उसके बाद इसे भारत लेकर आया जाएगा।