Toyota Innova HyCross ने तोड़े सारे रिकार्ड, फीचर्स एकदम बवाली

Toyota Innova HyCross भारत में 25 नवंबर यानी आज लॉन्च होने वाली है। लेकिन आपको बता दें कि इसके लॉन्च से पहले ही पूरे भारत में कुछ चुनिंदा डीलरशिप ने इस एमपीवी की बुकिंग भी करनी शुरू कर दी है। तो चलिए आज आपको बताते हैं, इस टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के लॉन्च से पहले इसके प्री बुकिंग प्रोसेस से लेकर इसके इंजन और फीचर्स के अलावा इसके स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

तो अगर आप भी ऐसे में कोई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, या इसके बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए यहां आज आपको बताते हैं इस कार की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और माइलेज के बारे में हर छोटी बड़ी डिटेल। तो अगर ऐसे में आप भी अपने या अपने परिवार के लिए एक अर्फोडेबल कार को खरीदना चाहते हैं, तो चलिए बिना देरी किए आपको बता देते हैं इस कार के बारे में हर छोटी बड़ी डिटेल जोकि आपके बहुत काम की है।

Toyota Innova HyCross की बुकिंग कराने के लिए ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या फिर अपने नजदीकी टोयोटा डीलरशिप पर जाकर भी इस एमपीवी की बुकिंग के लिए आप अपना आवेदन कर सकते हैं। बता दें, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की बुकिंग के लिए 50 हजार रुपये तक का टोकन अमाउंट तय किया गया है।

ये भी पढ़े: Toyota Urban Cruiser Hyryder के फीचर्स देखने के बाद Hyundai को याद आया घर! 28kmpl…

कंपनी की ओर से अब तक जारी किए गए Toyota Innova HyCross के Teaser के जरिए अब तक इस एमपीवी को लेकर काफी जानकारी सामने आ चुकी है। जिससे की इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर भी तस्वीर काफी हद तक अब साफ हो चुकी है। वहीं, अब अगर इस कार के इंजन की बात की जाए तो, Toyota Innova HyCross के इंजन को लेकर अब तक आई रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस गाड़ी में आपको 4 सिलेंडर वाला 2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन उपल्ब्ध करा सकती है। और इसके साथ ही ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर और माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का ऑप्शन भाी आपको दे सकती है।

Toyota Innova HyCross की माइलेज को लेकर आई रिपोर्ट्स के अनुसार, ये एमपीवी हाइब्रिड सिस्टम के साथ आपको 20 से 23 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है।

अब अगर टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में आपको मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें वायरलेस चार्जर, ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री व्यू कैमरा, 7 एयरबैग्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, जैसे फीचर्स को कंपनी द्वारा जोड़ा जा सकता है। Toyota Innova Hycross के डायमेंशन की बात करें तो, इसका डायमेंशन रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी लंबाई 4.7 मीटर तक की होगी जिसके साथ ही 2,850 एमएम का व्हीलबेस इसमें आपको मिलेगा।

अब अगर Toyota Innova HyCross की कीमत की बात करें, तो टोयोटा ने इस एमपीवी की कीमत के बारे में अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन हाइब्रिड सिस्टम के साथ में आने वाली इस एमपीवी को कंपनी 15 से 17 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा सकती है। वहीं, Toyota Innova HyCross के राइवल्स की बात की जाए, तो भारत में लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा, किया कैरेंस के साथ होगा ये तय है।