भारत में सबसे लोकप्रिय सात सीटर कार मानी गई Toyota Innova crysta के एक नए मॉडल को लॉन्च किया गया है, ये कार काफी कुछ खास लेकर आ रही है। अगर आप भी नई कार घर लाने की प्लानिंग में हैं तो इसे देख सकते हैं। Toyota Innova Crysta GX Limited Edition नाम से लॉन्च हुई इस कार की एक्स-शोरूम 20.81 लाख रुपये है।
शुरुआती ताऊ पर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कार के लुक को नया बनाने पर ज्यादा ध्यान दिया गया है, जबकि फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में कोई भी बड़ा बदलाव नजर नहीं आ रहा। इनोवा क्रिस्टा जीएक्स लिमिटेड एडिशन एक पर्ल व्हाइट/ब्लैक शेड है जिसकी कीमत सुपर व्हाइट/ब्लैक शेड से 9,500 ज्यादा है। इनोवा क्रिस्टा जीएक्स लिमिटेड एडिशन में ब्लैक रूफ कॉम्बो के साथ केवल पर्ल व्हाइट और सुपर व्हाइट रंग मिलते हैं। 7 और 8 सीटर दोनों वैरिएंट में ये देखने को मिल जाएगा।
कार के कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें रिमोट लॉकिंग, पावर विंडो, मैनुअल एसी, वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का डिजिटल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, मैनुअल डिमिंग आईआरवीएम, रियर एसी वेंट, रियर वॉशर और वाइपर की सुविधा दी जा रही है, इसमें से कुछ फीचर्स ऐसे भी हैं जो कार के बेस मॉडल में भी देखने को मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: Renault offer: इन ऑफर्स के आते ही शोरूम में लगी भीड़, जानिए कितने…
सेफ्टी के लिए कार में 6 एयर बैग्स दिए जाते हैं, इसके अलावा पार्किंग कैमरा, सेंसर और फॉग लाइट की सुविधा मिलती है। कार के लुक को देखने पर आप भी आकर्षित होने वाले हैं, रूफ को ब्लैक कलर में रखा गया है। आपको बता दें की टोयोटा की इंनोवा क्रिस्टा मोस्ट डिमांडिंग कार है और इसके कुछ मॉडल्स पर पांच महीने तक की वेटिंग चल रही है। अगर आप इसे खरीदने की प्लानिंग में हैं तो उससे पहले वेटिंग पीरियड की जानकारी जूता लीजिये, इससे कबतक कार की डिलीवरी मिल जाएगी इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।
Toyota Innova Crysta GX Limited Edition के आने से जाहिर तौर पर भारतीय कस्टमर्स में उत्सुकता बढ़ने वाली है, कार की खूबियां जल्द ही आधिकारिक तौर पर भी डिटेल में जारी कर दी जाएंगी।
Latest posts:-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल