लॉन्च के 23 दिन बाद सामने आई Maruti Invicto की पूरी सच्चाई, कीमत सुन बेहोस हुए लड़के

5 जुलाई को लॉन्च हुई Maruti Invicto इस समय चर्चा में बनी हुई है, इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। बिलकुल सही पढ़ रहे हैं आप, Innova Hycross के पॉवरट्रेन के साथ आने वाली इस कार में एक से बढ़कर एक खूबियां दी हुई हैं, हालांकि इंजन में ज्यादा कोई अंतर नजर नहीं आ रहा है। Maruti के NEXA डीलरशिप से कार को बुक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं की किन फीचर्स के साथ आ रही है इन्विक्टो और क्या है कीमत।

29.74 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Invicto, टॉप मॉडल के साथ 34.03 लाख रुपये तक जाती है। बदलती कीमत वैरिएंट पर निर्भर करती है, विस्तृत जानकारी डीलरशिप से प्राप्त कर सकते हैं। इनविक्टो ज़ेटा प्लस और अल्फा प्लस वैरिएंट में आती है। अल्फा प्लस वैरिएंट को सात-सीट लेआउट के साथ लॉन्च किया गया है।

फीचर्स की बात करें तो कार के एक्सटीरियर में ड्यूल क्रोम स्लैट्स के साथ ग्रिल, नए हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, डुअल-टोन अलॉय व्हील, डिजाइन वाले फ्रंट, रियर बंपर और एक शार्क-फिन एंटीना मिलता है। वहीं इंटीरियर में पैनोरमिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है इसके अलावा 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, पावर्ड फ्रंट सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सेंटर कंसोल देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: एक साल की वेटिंग के बाद भी Mahindra Scorpio Classic की परफॉरमेंस ने किया हैरान, ये रही एक्स-शोरूम कीमत

Maruti Invicto के स्पसिफिकेशन काफी हदतक Innova Hycross की ही तरह हैं, इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। ये 172bhp का पावर आउटपुट और 188Nm का टॉर्क पैदा करता है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 11bhp और 206Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

भारतीय मार्केट में Hyundai Alcazar, Toyota Innova Hycross, Tata Safari, Mahindra XUV700 और Kia Carens जैसी गाड़ियां Invicto के लिए चुनौती पेश कर सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जबसे इसकी बुकिंग शुरू हुई है, अबतक करीब सात हजार लोगों ने बुकिंग की है। नहीं पता तो बता दें की मारुती इन्विक्टो कंपनी की सबसे महंगी कार है। इसे टोयोटा और मारुती सुजुकी ने एक साथ मिलकर तैयार किया है, सितम्बर में एक और कार लॉन्च होने जा रही है, इसका नाम Toyota Rumion होगा, जोकि Maruti Ertiga से पॉवरट्रेन शेयर करने वाली है।