Tata Safari Facelift 2023 लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है, संभवतः कार को इसी हफ्ते में लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी आज कार की आधिकारिक कीमत का ऐलान करने वाली है, इसके साथ लॉन्च डेट को भी जारी किया जा सकता है। अगर आप भी इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले बुकिंग करनी होगी, बुकिंग के लाइट टाटा मोटर्स ने 25 हजार रुपये की टोकन मनी तय की है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बुक किया जा सकता है।
Tata Safari Facelift 2023 में मिलने वाले कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है, जिसके मुताबिक कार में पहले की ही तरह 1956 सीसी का Kryotec 2.0 L Turbocharged इंजन दिया जाने वाला है, ये इंजन 167.62bhp की पावर जेनरेट करने की क्षमता लेकर आने वाले है। छह स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ इसे जोड़ा जाएगा। कार की बेसिक परफॉरमेंस में कोई भी बदलाव नहीं होगा, हालांकि लुक को पूरी तरह से बदल दिया गया है।
फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक की साथ कार में Independent,Lower Wishbone,McPherson Strut with coil spring & Anti Roll Bar और Semi Independent Twist Blade with Panhard Rod & Coil Spring सस्पेंशन मिलने वाला है। ये सफर के दौरान सहूलियत देने का काम करेगा। कार के बाहरी साइड में अलॉय व्हील्स (Alloy Wheels), प्रोजेक्टर हेडलैंप (Projector Headlamps), रूफ रेल (Roof Rail), LED DRLs, LED Headlights, LED Taillights देखने को मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें: चीन में देखने को मिली sonet 2024, जानिए कितने इंजन विकल्प लेकर आने वाली है
यहां आपको बता दें की टाटा मोटर्स एक-एक करके सभी कारों के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर रही है, टाटा सफारी अकेले नहीं इसके साथ harrier को भी लॉन्च किया जाने वाला है फेसलिफ्ट फीचर्स के साथ। harrier फेसलिफ्ट को भी नए डिज़ाइन के साथ पेश किया जाने वाला है। कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को भी बेहतर बनाया जा रहा है।
इससे पहले टाटा मोटर्स ने अपनी टॉप सेलिंग ICE और इलेक्ट्रिक Suv Nexon को लॉन्च किया था, इस कार की दिवानगी कस्टमर्स के सर चढ़कर बोल रही है। लॉन्च के एक महीने के भीतर ही नेक्सॉन ने बिक्री के मामले में सभी को पछाड़ दिया है। ज्यादा जानकारी शोरूम से प्राप्त कर सकते हैं।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌