सनरूफ के साथ लॉन्च हुई Tata Altroz XM(S), 7.35 लाख रुपये है एक्स-शोरूम कीमत

Harsh Singh
3 Min Read
tata-altroz-2023

Tata Altroz, भारत की एकलौती ऐसी कार जो पेट्र्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों ही फ्यूल टाइप में आती है। altroz भारत में बीएस VI फेज दो एमिसन आने के बाद एकलौती हैचबैक कार है, जो डीजल इंजन भी ऑफर करती है। टाटा मोटर्स ने अपनी इस कार के XM मॉडल को दोबारा लॉन्च करते हुए एक नए मॉडल XM(S) को लॉन्च कर दिया है। इस मॉडल की सबसे खास बात है सनरूफ, जी हाँ टाटा ने इस मॉडल में सनरूफ भी पेश किया और इसके साथ ही ये देश की सबसे सस्ती कार बन चुकी है जो सनरूफ के साथ आती है।

नवंबर 2022 में टाटा मोटर्स ने altroz के XM वैरिएंट को बंद कर दिया था और उस वक़्त XE+ को लॉन्च किया गया था, अब XM को वापस लॉन्च किया गया है और इसके XM(S) वैरिएंट के साथ सनरूफ भी उपलब्ध कराया गया है।

Altroz XM की एक्स-शोरूम कीमत 6.90 लाख रुपये तय की गई है, जबकि XM(S) के लिए 7.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) लगने वाले हैं। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन ऑफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: आधिकारिक तौर पर सामने आई kia seltos facelift की एक्स-शोरूम कीमत, पढ़ें पूरी खबर

शुरुआती तौर पर कार में जिन नए फीचर्स को लेकर जानकारी मिली है उसके मुताबिक इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 16 इंच का व्हील और टचस्क्रीन डिस्प्ले के साइज को भी बढ़ा दिया गया है। भारतीय मार्केट में सनरूफ वाली कारों की डिमांड बढ़ रही है, ऐसे में सभी कंपनियां इस फीचर की ओर रुख कर रही हैं।

बात रही tata altroz की तो ये कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक रही है। पिछले महीने टाटा ने इस कार के 7,250 यूनिट्स की बिक्री की है, जोकि कार की लोकप्रियता को दर्शाता है। अगर आप कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसी खूबियों को चाहते हैं तो Tata Altroz XM+ के लिए जा सकते हैं। इन सबके अलावा भी कार में कई बेहतरीन खूबियां दी जा रही हैं।

भारतीय कार बाजार में टाटा altroz का सीधा मुकाबला Maruti Baleno से देखने को मिलता है, हालांकि सेल्स के मामले में बलेनो आगे है। एक्सपर्ट्स का मानना है की आने वाले समय में अल्ट्रोज सेल्स क बाजी मारने वाली है, क्योंकि भले ही बलेनो की सेल इससे अधिक रही हो, लेकिन इस कार की कुल सेल्स में गिरावट देखने को मिल रही है।

Share This Article
Follow:
2 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह मोटर रडार को अपने कार्यों से लगातार योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष ऑटोमोबाइल बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को मोटर रडार के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। आपको जान कर हैरानी होगी की एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2023 में ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब मोटर रडार को योगदान दे रहे हैं।