New Baleno 2022: आ गई Maruti की Most Awaited कार, फिचर देख उड़ जाएगा होश

New BALENO 2022: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने 23 फरवरी, 2022 को भारत में नई बलेनो (Baleno) को लॉन्च कर दिया है। ये कार कई समय से चर्चा में थी। जैसा कि टीज़र से पता चलता है, Baleno facelift में कई नए अपडेट मिल रहे हैं।

साथ ही सेगमेंट में कुछ पहली बार ऐसे फ़ीचर्स लाए जाएंगे, जो इसे मारुति सुजुकी की अब तक की सबसे फीचर पैक वाली कार बनाती हैं। Maruti Suzuki Baleno 2022 के नए फ़ीचर्स, स्पेक्स और डिजाइन की जानकारी के लिए यहां पढ़े।

New Baleno 2022: कैसा होगा कार का इंजन?


आपको बता दें, नई फेसलिफ़्टेड मारुति सुजुकी बलेनो को पॉवर देने के लिए एक 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन में चार-सिलेंडर होंगे। जानकारी के अनुसार ये इंजन 89 bhp की पावर और 113 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है। वहीं बता दें, ट्रांसमिशन विकल्पों में पांच स्पीड मैनुअल यूनिट (5-speed manual unit) और एएमटी यूनिट (AMT unit) शामिल हैं।

Maruti Suzuki Baleno के एक्सटीरियर में देखे ये डिजाइन:


2022 की नई मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट में कई नए शानदार फिचर्स दिए गए हैं। जिसमें एक नया ग्रिल, एलईडी हेडलैंप (LED headlamps), एलईडी डीआरएल (LED DRLs), एलईडी फॉग लाइट (LED fog lights) और 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील (dual-tone alloy wheels) शामिल हैं। इसके अलावा कार में यूवी-कट ग्लास (UV-cut glass), एलईडी टेल लाइट (LED tail light), साथ ही नया फ्रंट और रियर बंपर भी देखने को मिलता हैं।

ये भी पढ़े: Maruti Suzuki की इस गाड़ी में है ऐसे फीचर्स जान कहेंगे, मम्मी आइला जादू

नई बलेनो के अंदर देखे फीचर्स:

आपको बता दें, ये कार में ऐप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) के साथ 9-इंच के स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (SmartPlay Studio touchscreen infotainment system) से लैस है। ये फीचर मारुति सुजुकी की किसी भी कार में पहली बार देखने को मिलेगा।

कार में ओटीए अपडेट (OTA updates), ARKAMYS ट्यूनिंग के साथ एक नया साउंड सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) और क्रूज कंट्रोल (cruise control) देखने को मिलता है। वहीं साथ ही रियर एसी वेंट (rear AC vents), एडजस्टेबल ड्राइवर-सीट (adjustable driver-seat), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (automatic climate control) के साथ 40 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर भी मिलेंगे। बता दें, सेफ़्टी के लिए कार में छह एयरबैग दिए गए हैं।

कार के बारे में जानें ये बातें:


नई फेसलिफ़्टेड Maruti Suzuki Baleno को भारत में 23 फरवरी, 2022 को लॉन्च किया गया था। ये कार भारत में 4 वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें सिग्मा (Sigma), डेल्टा (Delta), जेटा (Zeta) और अल्फा (Alpha) शामिल हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 6.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बताई गई है।

बता दें, कंपनी द्वारा दावा है कि ये कार टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza), हुंडई i20 (Hyundai i20), टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz), होंडा जैज़ (Honda Jazz) और वोक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) को कड़ी टक्कर दे सकती है। कलर ऑप्शन में आपके लिए छह रंग पेश किए गए हैं। जिसमें नेक्सा ब्लू (Nexa Blue), स्प्लेंडिड सिल्वर (Splendid Silver), ऑपुलेंट रेड (Opulent Red), ग्रैंड्योर ग्रे (Grandeur Grey), लक्स बेज (Luxe Beige) और पर्ल आर्कटिक व्हाइट (Pearl Arctic White) शामिल हैं।