लग्जरी वाहन बनाने वाली company jaguar अपनी नई कार लॉन्च कर दी है. Jaguar F-Pace भारत में लॉन्च हो गई है. भारतीय बाजार में इसे 70 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है. भारत में 2016 में Jaguar F-Pace पहली बार बिकरी शुरू की गई थी,उसके बाद 2018 में इसका ट्रिम और एक ड्राइवट्रेन ऑप्शन आता था.
2022 Jaguar F-Pace फेसफिफ्ट का भारतीय बाजार में Mercedes-Benz GLC, BMW X3, Audi Q5, Volvo XC60 और Land Rover Range Rover Evoque जैसी लग्जरी दमदार कारों से सीधी और कड़ी टक्कर देने वाली है. भारतीय दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) के पास जगुआर लैंड रोवर कंपनी का मालिकाना हक है,वहीं अब नई कार Jaguar F-Pace को लॉन्च कर चुकी है.
जगुआर लैंड रोवर मुख्य रूप से नए ग्राहकों को लुभाने के लिए f-pace के नए अवतार में लेकर आई है. जगुआर लैंड रोवर मुख्य रूप से नए ग्राहकों को लुभाने के लिए एफ-पेस के नए अवतार में लेकर आई है।
जगुआर लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष और एमडी, रोहित सूरी ने कहा, नई जगुआर एफ-पेस ने सौंदर्य और लक्जरी अपील में एक नया बेंचमार्क तय किया है। इसके शानदार और आकर्षक लुक निश्चित तौर पर मौजूदा और नए ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। इसके साथ ही उन्हें इस आइकॉनिक लक्जरी परफॉर्मेंस एसयूवी से बेहतर कनेक्टेड-कार एक्सपीरियंस भी मिलेगा.