होंडा (Honda) ने आज अपने मिड साइज एसयूवी होंडा एलिवेट (Honda Elevate) से पर्दा हटा दिया है। होंडा एलिवेट (Honda Elevate) के लॉन्च होते ही भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में खलबली मच गई है। भारत में होंडा (Honda) की पहली मिड साइज एसयूवी मॉडल एलिवेट (Elevate) की बुकिंग जुलाई से शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के कीमत की घोषणा आगामी त्योहारी सीजन के दौरान की जाएगी। साथ ही होंडा मोटर लिमिटेड (Honda Motor Company) ने घोषणा की है कि वह 2023 तक पांच नई एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। जिनमें से एक एलिवेट (Elevate) है। साथ ही कंपनी ने 2040 के बाद केवल इलेक्ट्रिक कार बनाने का लक्ष्य रखा है। भारतीय बाजार में होंडा एलिवेट (Honda Elevate) के लॉन्च होते ही Hyundai और Kia को मार्केट शेयर खोने का डर सताने लगा है।
होंडा एलिवेट (Honda Elevate) एसयूवी: डिजाइन और इंटीरियर
बात करें होंडा एलिवेट (Honda Elevate) के डिज़ाइन की तो एक बड़ी ग्रिल के साथ लोगो, स्लीक एलईडी हेडलैंप, टेल लैंप और चारों ओर क्रोम टच दिया गया है। एक्सटीरियर डिज़ाइन की बात करें तो इसमें 16-इंच का मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स, रूफ रेल और शार्क फिन एंटीना दिया गया हैं। केबिन में वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक रियर व्यू कैमरा और 7.0 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला है, जहां स्पीडोमीटर और ADAS से संबंधित विभिन्न जानकारियां दिखाई देंगी।
Honda Elevate एसयूवी: डाइमेंशन और इंजन
होंडा एलिवेट (Honda Elevate) की लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई और व्हीलबेस क्रमशः 4,312 मिमी, 1,790 मिमी, 1,650 मिमी और 2,650 मिमी है। साथ ही इसमें 458 लीटर का बूट स्पेस है। होंडा एलिवेट (Honda Elevate) में 1.5 लीटर का DOHC i-VTEC इंजन दिया गया है, जो 119 एचपी की मैक्सिमम पावर और 145 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कार को दो तरह के ट्रांसमिशन विकल्प (6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स) के साथ चुना जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Porsche Cayenne facelift भारत में लॉन्च, केवल 3.3 सेकेंड 100 की रफ्तार, पीछे छोड़ी कई कार्स
होंडा एलिवेट एसयूवी (Honda Elevate SUV): सेफ्टी फीचर्स, संभावित कीमत और कम्पेटिटर
होंडा एलिवेट (Honda Elevate) में सुरक्षा फीचर के तौर पर एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फंक्शन दिया गया है। इनमें कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम (सीएमबीएस), लेन कीपिंग असिस्ट (एलकेए) सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (एसीसी), रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम (RDM), एलईडी कार डिपार्चर नोटिफिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS) दिया गया हैं। साथ ही हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर भी मौजूद हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार होंडा एलिवेट (Honda Elevate) की कीमत 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara), हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किया सेल्टोस (Kia Seltos), स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq), फॉक्सवेगन टाइगन (Volkswagen Taigun), एमजी एस्टर (MG Astor) और टोयोटा अर्बन क्रूज़र हायराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) से होगा।
Latest Post-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट