जापानी कंपनी Honda भारतीय बाइक मार्केट में एक और बाइक को लॉन्च कर दिया है, हालांकि ये बाइक पहले भी लॉन्च हो चुकी है, लेकिन इस बार काफी कुछ खास होने वाला है। अभी जो बाइक आपको नजर आ रही है ये Honda CB300R है। नए लुक, प्रीमियम फीचर्स और तगड़े स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने वाली इस बाइक की कीमत सबसे बड़ा सरप्राइज लेकर आ रही है।
आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक होंडा कंपनी ने बाइक की कीमत में 37 हजार रुपये की कटौती की है। जी हाँ, शायद ही अपने पहले कभी देखा या सुना होगा की किसी बाइक की कीमत में इतनी बड़ी कटौती हुई है, Honda CB300R की कीमत में कटौती के पीछे सबसे बड़ी वजह है इसके देश में बनना।
कंपनी ने बताया की लोकल स्तर पर बाइक की मैन्युफैक्चरिंग से उन्हें कीमत को कम करने में काफी मदद मिली है, जबकि परफॉरमेंस पहले की ही तरह दमदार होने वाली है। Honda CB300R 2023 की एक्स-शोरूम कीमत 2.77 लाख रुपये है। बात स्पेसिफिकेशन की करें तो बाइक में 286.01 cc का Liquid-cooled, 4 Stroke, SI, BS-VI Engine है, ये इंजन 31.13 PS की पावर और 27.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता लेकर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: Tata Nano Ev के आते ही मचने वाला है बड़ा बवाल, जानिए क्यों आने पर ही…
30 kmpl माइलेज वाली ये बाइक सेफ्टी के लिहाज से भी बेहतर नजर आती है, इसमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों साइड के टायर्स में डिस्क ब्रेक दिया गया है। 9.7 लीटर का फ्यूल टैंक Honda CB300R की माइलेज और पावर के हिसाब से थोड़ा छोटा लगता है, इसे थोड़ा और बड़ा होना चाहिए था।
इस सेगमेंट में आने वाली अन्य बाइक्स के साथ 12 से 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। Multiplate Wet Clutch, Fuel Injection सप्लाई सिस्टम के साथ बाइक में 6 गियर बॉक्स मिलते हैं, ये आपके ड्राइविंग को और भी शानदार करने वाले हैं। हब लेस फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक, फुल एलसीडी मल्टी फंक्शन मीटर, सीट की लंबाई – 627 मिमी, गियर स्थिति संकेतक, गियर शिफ्ट अलर्ट की सुविधा भी देखने को मिल जाती है। अगर आप भी Honda CB300R को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए नजदीकी Honda Big Wing शोरूम जा सकते हैं, इसकी बुकिंग की जानकारी आपको वहीं से मिल जाएगी।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स