81 हजार रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुआ Honda Activa 2023, ये रही स्मार्ट…

अपने सेगमेंट में राज कहना किसे कहते हैं ये Activa से बेहतर कौन जानता है, अगर आप भी भारत में रहते हैं तो आपको पता ही होगा की Honda Activa को लेकर भारतीय कस्टमर्स में किस प्रकार की दिवानगी है।

इसी दिवानगी को नेक्स्ट लेवल तक लेकर जाने के लिए कंपनी ने एक्टिवा के 2023 मॉडल को लॉन्च कर दिया है, कुछ नए फीचर्स और एक शानदार लुक के साथ लॉन्च हुआ ये स्कूटर Honda के H-Smart फीचर्स से भी लैश है। चलिए बताते हैं किन खूबियों के साथ आ रहा है एक्टिवा 2023 और क्या है इसकी एक्स-शोरूम कीमत। आगे बढ़ें उससे पहले आपको बता दें की ये स्कूटर लिमिटेड एडिशन के तौर पर लॉन्च किया गया है, ऐसे में इसके सिमित यूनिट्स का प्रोडक्शन ही किया जाएगा।

81 हजार रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुए Honda Activa 2023 की बुकिंग Honda के रेड-विंग डीलरशिप में शुरू भी हो चुकी है। इसके भी दो वैरिएंट्स देखने को मिल रहे हैं, पहले का नाम DLX और दूसरा Smart, हालांकि अगर आप पुराने मॉडल को खरीदते हैं तो उसके साथ तीन वैरिएंट्स का विकल्प मिल जाता है। अभी की बात करें तो DLX की एक्स-शोरूम कीमत 80,734 रुपये से शुरू होती है और Smart के लिए 82,734 रुपये लगने वाले हैं।

ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के मुताबिक Honda Activa 2023 में कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा कोई चेंज नहीं किया गया है, हालांकि स्मार्ट फीचर्स थोड़े अपग्रेड हो चुके हैं। डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल में ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर की सुविधा मिल जाती है।

कुछ अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो एक्टिवा में पहले की ही तरह 7.68bhp की पावर और 8.09nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला 109.5 सीसी का इंजन दिया गया है। पहले ये उम्मीद लगाई जा रही थी की होंडा कंपनी अपने अगले स्कूटर में डिस्क ब्रेक दे सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

टॉप मॉडल यानी की Honda Activa 2023 Smart में LED headlights, smart key, keyless ignition, alloy wheels जैसी खूबियां मिल जाती हैं, इनके होने से सुविधा भी बढ़ती है और साथ में स्कूटर की खूबसूरती भी। आप भी इसे एक शानदार स्कूटर के तौर पर देख सकते हैं।