Hero Karizma XMR को लॉन्च हुए अभी एक महीने से थोड़ा अधिक का समय ही हुआ है और इतने में ही बाइक को लेकर कस्टमर्स में जबरजस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बाइक के फीचर्स सभी को पसंद आ रहे हैं और यही वजह है की हीरो मोटोकॉर्प को अबतक पंद्रह हजार से भी अधिक यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू करने वाली है, बुकिंग को होल्ड किया गया है।
Hero Karizma XMR की एक्स-शोरूम कीमत 1.80 लाख रुपये से शुरू होती है, नई दिल्ली में बाइक की ऑन रोड कीमत 2.06 लाख रुपये तक जा सकती है, बाकी अन्य शहरों में ये बदल भी सकती है। एक ऑनलाइन emi कैलकुलेटर के मुताबिक बाइक को 5,628 रुपये की मासिक क़िस्त पर भी खरीद सकते हैं। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से मार्केट में मौजूद Yamaha, ktm, Bajaj और Tvs की बाइक्स को चुनौती मिल रही है।
स्पेसिफिकेशन्स देखें तो Hero Karizma XMR में 4-Stroke, 4 Valve, Single Cylinder Liquid Cooled, DOHC इंजन मिलता है, ये इंजन अपनी ताकत और टॉर्क क्षमता के साथ बाकी सभी को पछाड़ने वाला है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस इंजन में 20.4 Nm तक का पीक टॉर्क पैदा करने की ताकत है। सेफ्टी के लिहाज से भी करिजमा खास हो जाती है, क्योंकि बाइक के दोनों साइड में डिस्क ब्रेक दिया गया है, वहीं फ्रंट को ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का सपोर्ट भी मिलता है। 11 लीटर का पेट्रोल टैंक सफर को आसान बनाने वाला है।
ये भी पढ़ें: क्या सच में इतने सस्ते में मिलती है Yamaha FZ-FI V3? खुल गया राज
ब्लूथूत कनेक्टिविटी, led लैंप्स, डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर, DRLs, नेविगेशन और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसी खूबियां Hero Karizma XMR के लुक को और भी आकर्षक बना देती हैं। Telescopic Front Forks with Anti Friction Bush फ्रंट और Gas Charged Mono Shock, 6 Step Pre-load Adjustable सस्पेंशन के साथ बाइक को ड्राइव करने में मजा आने वाला है।
यहां आपको एक बात ये भी जाननी चाहिए की लॉन्च की बाद से अबतक करिजमा की कीमत में 1 बार इजाफा किया गया है। अभी हाल में ही हीरो मोटोकॉर्प की ओर से सात हजार रुपये की बढ़ोत्तरी का ऐलान किया गया था। बाइक की बुकिंग के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम का प्रयोग कर सकते हैं।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌