लॉन्च के दो दिन बाद ही लीक हुए jawa 42 और yezdi roadster के फीचर्स

Jawa-Yezdi ने दो दमदार बाइक्स के नए वेरिएंट लॉन्च किए, इनमें jawa 42 और yezdi rodster शामिल हैं। ये दोनों बाइक्स पहले से भारतीय कस्टमर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं और नए अपडेट के साथ इनकी लोकप्रियता और बढ़ने वाली है। कंपनी ने Jawa 42 के ग्राफिक्स में बदलाव किया है, नए लुक के साथ बाइक का डिज़ाइन और भी शानदार नजर आ रहा है, चलिए जानते हैं की और किन बदलावों के साथ आने वाली हैं ये बाइक्स और क्या है इनकी ताकत।

jawa 42

jawa 42 में अपडेट के साथ डुअल टोन कलर, नई सीट, शॉर्ट हैंग फेंडर, नया फ्यूल टैंक, डायमंड कट अलॉय व्हील और नए इंडिकेटर्स मिलने वाले हैं, ये खूबियां आपको भी आकर्षित करने वाली हैं। बाइक के इंजन और एग्जॉस्ट को ब्लैक आउट फिनिश दिया गया है।

4 कलर्स कॉस्मिक रॉक, इनफिनिटी ब्लैक, स्टारशिप ब्लू और सेलेस्टियल कॉपर में देकने को मिलने वाली है ये बाइक आप अपनी जरुरत के मुताबिक कोई भी कलर चुन सकते हैं। बाइक के ग्राफिक्स भले ही बदल गए हैं, लेकिन इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले की तरह 294 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन होगा जो 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 27hp की पावर पैदा करने की क्षमता लेकर आता है।

yezdi rodster

Yezdi Roadster में jawa 42 के मुकाबले मामूली बदलाव किए गए हैं, हालांकि इनके होने से बाइक की परफॉरमेंस बेहतर होने जा रही है। शुरुआती तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक बाइक में फ़ुट पेग्स, लंबे हैंडलबार, माउंटेड मिरर जोड़े गए हैं।

इस बाइक के सिर्फ ग्राफिक्स में बदलाव किया गया है, बाकी कलर्स रश ऑवर रेड, फॉरेस्ट ग्रीन, शैडो ग्रे और लूनर व्हाइट पहले की ही तरह आ रहे हैं। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 334 सीसी लिक्विड कूल्ड है जो 29hp और 28.9nm टॉर्क देता है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक के नए मॉडल में जो भी बदलाव किए गए हैं, वो सभी कस्टमर से मिले रिव्यु के आधार पर हैं।

कीमत

दोनों ही बाइक्स की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है, नई जावा 42 की कीमत 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। Yezdi Roadster की कीमत 2.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो रही है। Jawa 42 के बेस मॉडल की कीमत 1.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और Yezdi Roadster के बेस मॉडल की 2.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इनके बारे में और अधिक जानकारी आपको शोरूम से मिल जाएगी।