Site icon Motor Radar

आधिकारिक तौर पर सामने आई kia seltos facelift की एक्स-शोरूम कीमत, पढ़ें पूरी खबर

kia-seltos-facelift

kia-seltos-facelift

4 जुलाई 2023 को आधिकारिक तौर पर सामने आई kia seltos facelift की बुकिंग 14 जुलाई से शुरू हो चुकी है और अब इसकी कीमत भी जारी कर दी गई है। इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर में नए एडवांस फीचर्स के साथ आने वाली इस कार का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq से होने वाला है।

kia seltos facelift को HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X Line वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, इन सभी मॉडल्स में पैसेंजर और ड्राइवर के लिए काफी कुछ जोड़ा गया है। नई खूबियां हर हाल में सफर के अनुभव को बेहतर करने वाली हैं। चलिए जानते हैं की क्या है इसके अलग-अलग पेट्रोल वैरिएंट्स की कीमत, आगे बढ़ें उससे पहले आपको बता दें की मॉडल के आधार पर आप 16, 17 और 18 इंच के व्हील साइज को देख सकते हैं।

वैरिएंट एक्स-शोरूम कीमत (लाख)

ये भी पढ़ें: Royal Enflield Hunter के फीचर्स की डिटेल हुई लीक, ये रही माइलेज की सटीक जानकारी

बात फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की करें तो कार को डीजल के साथ-साथ पेट्रोल मॉडल में भी पेश किया गया है। कार में सेफ्टी के लिए भी काफी कुछ किया गया है, जिसमें टॉप मॉडल के साथ सेफ्टी लेवल और बढ़ जाता है। बेसिक फीचर्स में पावर विंडोस, पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, क्लाइमेट कंट्रोल, हीटर, पैसेंजर हेडरेस्ट, ड्राइवर हेडरेस्ट, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट डिवाइस, पावर डोर लॉक, ऑटो हेडलैंप, क्रैश सेंसर, इंजन चेक वार्निंग, टायर प्रेशर मॉनिटर, आउटसाइड टेम्पेरेचर डिस्प्ले और साथ में बड़ा बूटस्पेस भी दिया जा रहा है।

1493 सीसी इंजन के साथ आने वाली किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में 114.41bhp की पावर जेनरेट करने की क्षमता है, इसके साथ ये 250Nm का टॉर्क भी जेनरेट करती है। 50 लीटर का फ्यूल टैंक लंबे सफर में मदद करने वाला है और जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक ये कार 16kmpl तक का माइलेज दे सकती है।

किसी भी कार में दिया जाने वाला सस्पेंशन अगर बेहतर हो तो सफर आरामदायक बन जाता है। kia seltos facelift के फ्रंट में McPherson Strut With Coil Spring और रियर में Coupled Torsion Beam Axle With Coil Spring सस्पेंशन दिया जा रहा है, वहीं सेफ्टी के तौर पर दोनों साइड डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

Exit mobile version