Hyundai Creta की खटिया खड़ी करने आ चुकी है Citroen C3 Aircross! मात्र 9.99 लाख रुपये से…

भारतीय कार बाजार में एक और suv कार लॉन्च हो चुकी है, जिसका नाम Citroen C3 Aircross है। 5 और 5+2 सीटिंग सेगमेंट में आ रही इस कार को 9.99 लाख रुपये से लेकर 12.54 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। चलिए आपको कार के फीचर्स की जानकारी देते हैं साथ में देखेंगे इंजन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी।

Citroen C3 Aircross की-स्पेसिफिकेशन

Citroen C3 Aircross में तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, 18.5 kmpl माइलेज के साथ कार को ड्राइव करना किफायती होने वाला है। 1199 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट 5500 आरपीएम पर 108.62bhp की पावर और 1750 आरपीएम पर 190Nm का टॉर्क जेनरेट कर रहा है। 444 लीटर का बूटस्पेस कम्फर्ट के लिहाज से काफी काम आने वाला है, इसमें मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन मिल रहा है। 200mm का ग्राउंडक्लीयरेन्स किसी भी प्रकार की सड़क पर कार ड्राइव करने में सहूलियत लेकर आ रहा है।

Citroen C3 Aircross की-फीचर्स

Citroen C3 Aircross में मिलने वाली खूबियों को देखें तो

  • एक्सेसरी पावर ऑउटलेट (Accessory Power Outlet),
  • ट्रंक लाइट (Trunk Light),
  • वैनिटी मिरर (Vanity Mirror),
  • रियर रीडिंग लैंप (Rear Reading Lamp),
  • रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest),
  • अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest),
  • रियर सीट सेंटर आर्म रेस्ट (Rear Seat Centre Arm Rest),
  • रियर एसी वेंट्स (Rear AC Vents),
  • कीलेस एंट्री (KeyLess Entry) और
  • सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट (Central Console Armrest) की सुविधा मिलने वाली है।

Citroen C3 Aircross इंटीरियर

Citroen C3 Aircross के इंटीरियर को आकर्षक बनाने की पूरी कोशिश की गई है, इसके लिए कार में

  • टैकोमीटर (Tachometer)
  • लेदर स्टीयरिंग व्हील (Leather Steering Wheel)
  • ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment)
  • डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer)
  • डुअल टोन डैशबोर्ड (Dual Tone Dashboard)
  • इनसाइड डोर हैंडल्स (Insider Door Handles)
  • गियर लीवर सराउंड (Gear Lever Surround) और
  • स्टीयरिंग व्हील (Steering Wheel) शामिल है।

Citroen C3 Aircross सेफ्टी फीचर्स

Citroen C3 Aircross में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स को अपडेट किया गया है, इनमें

  • ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag)
  • पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag)
  • डे-नाईट रियर व्यू मिरर (Day & Night Rear View Mirror)
  • इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक (Electronic Brake)
  • सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning)
  • डोर अजर वार्निंग (Door Ajar Warning)
  • टायर प्रेशर मॉनिटर (Tyre Pressure Monitor)
  • स्पीड अलर्ट (Speed Alert)
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System) और
  • सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking) को नए सिरे से दिया जा रहा है।