भारतीय बाजार में BMW ने X5 एसयूवी को फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च कर दिया है। इसका उत्पादन चेन्नई में बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट में स्थानीय स्तर पर किया जाएगा। बताया जा रहा है कि X5 को दो ट्रिम्स जिनमें xLine और M स्पोर्ट में बेचा जाएगा। इस लग्जरी suv को पेट्रोल या फिर डीजल इंजन में पेश किया जाएगा। साथ ही इसमें स्टैंडर्ड तौर पर एक्सड्राइव ऑल-व्हील ड्राइव भी शामिल होगा। आपको जानकारी दे देते हैं कि की कीमत 93.90 लाख रुपये से शुरू होकर 1.06 करोड़ रुपये तक जाती है और ये दोनों ही कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।
X5 के लाइटिंग एलिमेंट्स को वाहन निर्माता ने अपडेट किया है और अब ब्लू एक्सेंट के साथ यह मैट्रिक्स एडेप्टिव LED हेडलाइट्स के साथ आती है। X5 फेसलिफ्ट में एक ऑप्शनल स्टाइलिश ग्रिल के साथ एक नया डिजाइन किया हुआ बम्पर होगा। अब BMW की आइकॉनिक किडनी ग्रिल में ऐसी लाइटें भी लगाई गई हैं, जिन्हें चालू किया जा सकता है। नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्सलाइन वैरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर सैटिन एल्युमीनियम ट्रिम में रूफ रेल्स के साथ एक्सटीरियर लाइन के साथ आती है। इसके साथ ही कार में अलॉय व्हीकल्स का एक नया सेट भी है जिसकी साइज 21 इंच है। वहीं एम स्पोर्ट पैकेज में एक अधिक आक्रामक फ्रंट एप्रन, डार्क शैडो में एक रियर एप्रन और एक ट्रैपेजॉइडल शेप में एक्जॉस्ट पाइप, रूफ रेल्स और हाई-ग्लॉस ब्लैक में शैडोलाइन शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक़ X5 फेसलिफ्ट के इंटीरियर में एक नया BMW वाइडस्क्रीन कर्व्ड डिस्प्ले ट्विन-स्क्रीन पैनल है। इसमें BMW के आईड्राइव 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाली एक 14.9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी शामिल है। साथ ही यह एक पर्सनल असिस्टेंट, वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के साथ आता है। वहीं यह ओटीए अपडेट को समर्थन करता है।
ये भी पढ़ें: अब कौड़ियों के भाव मिलेंगी Tesla की electric गाड़ियां, ये है भारत में एंट्री करने का पूरा प्लान
अब एक ग्लास टॉगल स्विच इस ड्राइव सिलेक्टर की जगह है। इसमें हार्मन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, हीटिंग फंक्शन के साथ स्पोर्ट सीटें और एम स्पोर्ट ट्रिम में वेंटीलेटेड सीट्स, एक हेड-अप डिस्प्ले और एम्बिएंट लाइटिंग भी देखने को मिलती हैं।
इस कार में बीएमडब्ल्यू ने ड्राइवर सिस्टम भी शामिल किया है, जिसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, रिवर्स एसिस्ट, 360-डिग्री कैमरे के साथ पार्किंग एसिस्ट, स्मार्टफोन के जरिए रिमोट पार्किंग के साथ ड्राइव रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको इसमें 6 एयरबैग, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ ही अन्य कई फीचर्स भी मिलते हैं।
बता दें कि BMW X5 Facelift के xDrive 40i xLine की एक्स शोरूम प्राइस 93.90 लाख रुपये तय की गई है। वहीं xDrive 30d xLine वैरिएंट की 95.90 लाख रुपये कीमत है और xDrive 40i एम स्पोर्ट की कीमत 1.05 करोड़ रुपये कंपनी की ओर से रखी गई है। इसके बाद xDrive 30d एम स्पोर्ट की प्राइस 1.07 करोड़ रुपये रखी गई है। BMW एक्स5 फेसलिफ्ट का सीधा टक्कर फेमस मर्सिडीज-बेंज जीएलई से होगा। इसमें एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 3.0-लीटर डीजल और एक 3.0 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मौजूद है।