Tata-Maruti को टक्कड़ देने के लिए Kia ने देर रात में लॉन्च किया शानदार माइलेज वाली SUV!

किआ ने पिछले महीने भारत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी Sonet के Facelift वेरिएंट को शोकेस किया था। अब भारतीय लोगो का इंतजार खत्म करते हुए कंपनी ने कल भारत में इस SUV कार को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। किआ ने Sonet Facelift के लॉन्च के साथ ही इसका एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दिया है। भारतीय ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि जमा करके Sonet Facelift की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। आइए किआ सोनेट फेसलिफ्ट के पूरी डिटेल्स के साथ-साथ इसकी संभावित कीमत पर एक नजर डालते हैं।

2024 Kia Sonet Facelift: वेरिएंट, ट्रिम्स, संभावित कीमतें

किआ सोनेट फेसलिफ्ट वेरिएंट की बिक्री बढ़ाने के लिए इस SUV कार को कई सारे वेरिएंट और कलर स्कीम में लॉन्च किया है। इसी कारण से, अलग अलग प्रकार के ग्राहकों के सुविधा को ध्यान में रखकर Kia ने Sonet Facelift को तीन अलग-अलग ट्रिम्स- Tech Line, GT Line और X-Line में लॉन्च किया है। हालाँकि, इस कार की कुल सात वेरिएंट है। 2024 Kia Sonet Facelift की कीमतें 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की संभावना है।

ये भी पढ़े- Maruti Flying Car: भारत में मारुति की पहली फ्लाइंग कार लॉन्च को तैयार, घर और ऑफिस जाना होगा आसान

2024 Kia Sonet Facelift: इंजन और ट्रांसमिशन

पिछले मॉडल की तरह, 2024 Kia Sonet फेसलिफ्ट को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें सामान्य पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ-साथ टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दिया गया है। साथ ही रेगुलर पेट्रोल इंजन के साथ पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स उपलब्ध है। कंपनी का दावा है की 2024 Sonet Facelift एक लीटर पेट्रोल में 18.3 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। वहीं, टर्बो पेट्रोल वेरिएंट में छह-स्पीड इंटेलिजेंस मैनुअल गियर बॉक्स और सात-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है, जो क्रमशः 18.7 किमी/लीटर और 19.2 किमी/लीटर का माइलेज देने में सछम है।

ये भी पढ़े- Nissan लेकर आ रही एक से बढ़ कर एक नई SUV और इलेक्ट्रिक कार, मार्केट में धमाल मचाने को तैयार

बात करें डीजल इंजन की तो यह छह-स्पीड इंटेलिजेंट मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। किआ का दावा है कि इस इंजन से करीब 22.3 किमी/लीटर का माइलेज मिलेगा। डीजल इंजन के साथ छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का भी विकल्प भी दिया गया है।

2024 Kia Sonet Facelift: कॉम्पिटिटर

हाल के दिनों में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बिक्री काफी बढ़ी है। पिछले कुछ सालों में अलग अलग ऑटोमोबाइल कंपनियों ने ऐसे कई सारे एसयूवी मॉडल लॉन्च किए हैं। 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट के लॉन्च के साथ ही, इसका सीधा मुकाबला Renault Kiger, Maruti Suzuki Brezza, Nissan Magnite, Tata Nexon, Hyundai Venue और Mahindra XUV300 से होगा।

Latest Post-