एक चार्ज में Honda City Electric से जा सकते हैं डेट पर, बस बंदी को मनाना होगा

Honda City Electric: इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों के डिमांड को बढ़ते देख काफी सारी पुरानी कंपनियां भी अपनी पेट्रोल वेरिएंट वाली गाड़ियों को इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन में तब्दील करने पर विचार कर रही है। फिलहाल, इसी कड़ी में एक नाम होंडा मोटर कंपनी का जोड़ा जा रहा है।

दरअसल, होंडा मोटर कंपनी के सूत्रों का मानना है कि कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक सेडान कार पर काम कर रहा है। हालांकि, इसको लेकर के होंडा के तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं किया गया है। आपको बता दे कि अगर होंडा मोटर कंपनी अपने इस कार (City) को इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन में तब्दील करती है, तो इसका सीधा मुकाबला हुंडई मोटर कंपनी के इलेक्ट्रिक सेडान कार से हो सकता है।

फिलहाल, इस इलेक्ट्रिक सेडान कार को लेकर के ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन कहा जा रहा है कि इस कार को 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। उससे पहले साल 2024 के ऑटो एक्सपो में इसकी एक झलक भी देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: Mahindra Marshal New के आते ही होगा सबसे बड़ा दंगल! लड़ेंगे ये

वहीं, इस इलेक्ट्रिक कार में क्या-क्या मिलने वाला है, अगर उसकी बात करें तो कंपनी के सूत्रों का कहना है कि इसे एक एडवांस प्लेटफार्म पर डिजाइन किया जा सकता है। जिसमें आपको काफी सारी नई और एडवांस चीजे देखने को मिल सकती है और यह भी कहा जा रहा है कि इसके डिजाइन में भी थोड़े बहुत बदलाव किए जा सकते हैं।

Honda City Electric का बैटरी और रेंज कैसा होगा

होंडा मोटर कंपनी के इस इलेक्ट्रिक सेडान कार में लगभग 40 kwh की बैटरी क्षमता दी जा सकती है। इस बैटरी को एक फुल चार्ज होने में लगभग 5.50 से 8 घंटे का समय लग सकता है। वहीं, इसके रेंज की बात की जाए तो एक फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक कार लगभग 400 से 420 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।

फीचर्स के मामले में कैसा होगा Honda City Electric

Honda City Electric में काफी सारे एडवांस्ड फीचर्स जैसे कि मोबाइल कनेक्टिविटी, नेवीगेशन, AI फंक्शन, और अमेजॉन अलेक्सा दिए जा सकते हैं।

किसी कीमत पर होगी लॉन्च

फ़िलहाल, कयास लगाया जा रहा है कि होंडा अपने इस इलेक्ट्रिक सेडान कार को लगभग 21 लाख रुपए के एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च कर सकती है।

Latest posts:-