एक लाख रुपये से कम में खरीदना चाहते हैं electric scooter, ये रही पूरी लिस्ट

भारतीय कस्टमर्स के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और यही कारण है की प्रत्येक महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स बढ़ती जा रही है। इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जानकारी दी जाने वाली है, जिनकी कीमत एक लाख रुपये के अंदर है और परफॉरमेंस के मामले में ये किसी से कम नहीं हैं। चलिए जानते हैं ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में जिन्हें कम से कम रकम खर्च करके ख़रीदा जा सकता है।

Hero Electric Optima

Hero Electric Optima भारत में पसंद किए जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक रहा है। 45kmph की टॉप स्पीड के साथ आने वाले इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 140km तक भगाया जा सकता है, बात चार्जिंग टाइम की रही तो इसमें 4 से 5 घंटे लग सकते हैं। 67,190 रुपये की कीमत आपके बजट में हो सकती है, इसके साथ कंपनी आकर्षक फाइनेंस प्लान भी लेकर आती है।

Okinawa Praise Pro

Okinawa कंपनी के Praise Pro को भी बजट में बनाए रखने के लिए बेसिक फीचर्स से लैश किया गया है। 99,645 रुपये की ऑन रोड कीमत के साथ एक चार्ज में स्कूटर को 80km से अधिक दूरी तक भगाया जा सकता है।

Lectrix EV LXS

91,253 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाले Lectrix EV LXS को एक बार फुल चार्ज करने पर आप बड़े आराम से 90km तक की दूरी तय कर सकते हैं, इसके साथ कंपनी कुछ नए ऑफर्स भी लेकर आ चुकी है। ऑफर्स के साथ फाइनेंस और emi के बारे में जानकारी के लिए आप नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं।

Okaya Faast F2B

इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मौजूदा अन्य कंपनियों ने भी Okaya Faast F2B की परफॉरमेंस का लोहा माना है। इस स्कूटर को 75kmph की रफ़्तार से फुल चार्ज करने पर 80km तक भगाया जा सकता है। स्कूटर को फुल चार्ज करने में 6 घंटे तक का समय लग सकता है, अभी इसके साथ फ़ास्ट चार्जिंग का विकल्प नहीं दिया गया है।

भारत में ola सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी है, पिछले महीने ही ओला ने देशभर में 19 हजार यूनिट से अधिक स्कूटर की बिक्री की है। अगर आप सस्ते में ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो 15 अगस्त से पहले ola s1 air को बुक कर सकते हैं, उसके बाद स्कूटर की कीमत में दस हजार रुपये तक का इजाफा होने वाला है।