आजकल इलेक्ट्रिक बाइक और कारों का चलन जोरो पर है जो की हमारे आस पास के वातावरण को बिना नुकसान पहुचाये प्रदूषण मुक्त राइड देती है। इन्ही सब बातो का ख्याल रखते हुए Motovolt Mobility Private Limited ने मॉडर्न युवा राइडर्स के लिए एक स्टाइलिश और शानदार ई-बाइक को लांच कर दिया है।
जिसका नाम है यूआरबीएन ई-बाइक (URBN e-Bike) । इस बाइक की खास बात है की इसको चलाने के लिए किसी भी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। जिससे स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चो के लिए ये ई-बाइक बेहतर ऑप्शन बन जाता है। आप भी इसे छोटी दूरी कवर करने के लिए खरीद सकते हैं, हालांकि जो रेंज है उससे लंबी यात्रा भी तय की जा सकती है, परंतु स्पीड लिमिट होने की वजह से ड्राइविंग स्लो हो सकती है।
कंपनी ने इस ई-बाइक की कीमत 49,999 – 54,999 रूपए रखी है। आप इसे 5,000 रूपए के डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते है, जिसकी EMI 1,500 रूपए होगी। ई-बाइक की लंबाई 1700 मिमी, चौड़ाई 645 मिमी, और ऊंचाई 1010 मिमी है। इस ई-बाइक का वजन 40 किलो है और इसमें 120 किग्रा तक वजन उठाने की क्षमता है।
ये भी पढ़ें: BYD SEAL के नेक्स्ट-जेन मॉडल की खूबियां हुईं वायरल, 60 लाख से शुरू हो सकती है कीमत
ई-बाइक BLDC मोटर से लैस हैं जो कि 35-40 Nm का टॉर्क जेनेरेट करती है । URBN के इस बाइक में 36V का रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जिसे आप जब चाहे हटा सकते है। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है और पूरी तरह चार्ज होने पर यह 120 किमी का रेंज देती है। ई-बाइक की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है।
साथ ही यह ई-बाइक मात्र 10 सेकेंड में 0-25 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है। इसमें 20 इंच के व्हील है। बात करे इसके ब्रेक की तो इसके आगे और पीछे दोनों साइड डिस्क ब्रेक दिए गए है। इस यूआरबीएन ई-बाइक (URBN e-Bike) को आप चार खूबसूरत रंगो में चुन सकते है जिनमे ब्लू, वाइट, ऑरेंज, और पीला है।
इसमें लॉकिंग के साथ फ्लिप प्रकार की सीट मिलती है जो काफी कम्फर्टेबल है। कंपनी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया की आने वाले समय में और भी इलेक्ट्रिक बाइक्स को लॉन्च किया जाएगा, वो भी हाई रेंज के साथ। अभी कंपनी मौजूदा मॉडल्स को अपडेट करने पर जोर दे रही है।