Tork Kratos R: माइलेज की बादशाह है ये जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में चलती है 180 किमी

सड़क पर बार-बार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और स्कूटर चार्ज करने की झंझट से कौन छुटकारा नहीं पाना चाहता है! इसलिए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की रेंज जितनी अधिक होती है, खरीदारों के लिए उसका मूल्य उतना ही अधिक चुकाना होता है। इसी कड़ी में भारतीय बाजार की अग्रणी ई-बाइक निर्माता कंपनी Tork Motors ने अपनी Kratos R का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है। दिवाली पूजा से पहले कंपनी ने इस फ्लैगशिप ई-बाइक की रेंज को बढ़ाने के लिए नया Eco+ राइड मोड पेश किया है। कंपनी का दावा है की Kratos R के Eco+ राइड मोड से एक बार’फुल चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चल सकती है।

Tork Kratos R में Eco+ राइड मोड जोड़ा गया

कंपनी का लक्ष्य इस Kratos R के Eco+ राइड मोड से 180 किमी की प्रैक्टिकल रेंज हासिल करने का है। Eco+ के अलावा इसमें पहले से ही तीन अन्य मोड Eco, City और Sport हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार Eco+ मोड मुख्य रूप से भीड़भाड़ वाली शहरी सड़कों पर ड्राइविंग के लिए है। इस मोड में इस इलेक्ट्रिक बाइक का टॉप-स्पीड 35 किमी/घंटा है।

ये भी पढ़े- Renault offer: इन ऑफर्स के आते ही शोरूम में लगी भीड़, जानिए कितने…

नए Kratos R में चार राइडिंग मोड के अलावा रिवर्स मोड भी उपलब्ध है। Tork Kratos R के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 9 किलोवाट का एक्सियल फ्लक्स मोटर दिया गया है, जो 38 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा कर सकता है। IP67 रेटेड 4 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक धूल और पानी रेसिस्टेंट है। स्पोर्ट मोड में इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है।

Tork Kratos R में अन्य फीचर की बात करें तो इसमें जियो फेंसिंग, फाइंड माई व्हीकल, मोटरवॉक असिस्ट, क्रैश अलर्ट, वेकेशन मोड, ट्रैक मोड एनालिसिस और स्मार्ट चार्ज एनालिसिस की सुविधा दी गई है। यह ई-बाइक चार कलर विकल्पों सफेद, नीला, लाल और काला में उपलब्ध है।

Latest Post-