टेस्ला कंपनी (Tesla) के प्रमुख एलन मस्क (Elon musk) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद यह बताया कि उनकी कंपनी जल्द ही भारत में अपना कारोबार शुरू करेगी और उन्हें भारत में निवेश करने की जल्दी भी है। एलन मस्क ने जल्द से जल्द इसका वादा किया कि टेस्ला कंपनी का कारोबार भारत में शुरू होगा। टेस्ला कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में काम करके विश्वभर में नाम कमाया है।
भारत में प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है और कई कंपनियाँ पहले से ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बाजार में ला चुकी हैं। इसलिए आजकल बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है।
ऐसे में सवाल ये उठता है कि भारत आने से मस्क को क्या फायदा होगा? साथ ही भारत को भी मस्क के आने से क्या फायदा होगा? तो इन पहलुओं पर अगर गौर किया जाए तो पता चलेगा कि एलन मस्क के भारत आने से भारत में कई स्तर पर नौकरियां बढ़ेगी। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में कंपीटीशन देखने को मिलेगा। जिससे यहां के लोगों को इसका फायदा होगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़े अन्य उद्योगों के लिए भी यह फायदेमंद साबित होगा।
ये भी पढ़ें: ये थी भारतीय लड़कियों का दिल चुराने वाली पहली cycle, फीचर्स देख हो सकते हैं हैरान
उधर, टेस्ला के लिए सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि वह भारत में अपना संयंत्र स्थापित करेगी। इससे टेस्ला अपने कारोबार को चीन के बाद दुनिया के कई अन्य हिस्सों में फैला सकेगी। भारत टेस्ला के लिए एक महत्वपूर्ण लॉजिस्टिक सपोर्ट केंद्र की भूमिका निभाएगा। बता दें कि फिलहाल चीन में शंघाई में टेस्ला की प्लांट स्थापित है।
आपको बता दें कि टेस्ला की कंपनी अभी तक भारत में नहीं आई थी, क्योंकि उसे बड़ा इंसेंटिव चाहिए था और सरकार ने उसे पहले यह इंसेंटिव नहीं दिया था। इसलिए टेस्ला को भारतीय बाजार में पएंट्री करने में देरी हुई, लेकिन अब एलन मस्क ने भारतीय बाजार को देखते हुए ख़ुद फैसला लिया है। इसके अलावा भारतीय सरकार ने भी यह दिखाया था कि टेस्ला को अपना प्रोडक्शन प्लांट भारत में ही स्थापित करना होगा। पहले टेस्ला चीन के संयंत्र के माध्यम से भारत में अपना कारोबार करना चाहती थी, लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि वह भारत में जल्द ही अपना संयंत्र स्थापित करेगी।
Latest posts:-
- Best Mileage Bikes:75 km/l की जबरदस्त माइलेज देती हैं ये 5 बाइक, कीमत सुनके शोरूम दौड़ जायेंगे
- Top 5 Off Road Car: भारत की टॉप 5 ऑफ रोड कारें, जिसे आप जानते नहीं होंगे
- Car engine care: बिना एक्स्ट्रा पैसे खर्च किए ऐसे बढ़ जाएगी गाड़ी की उम्र, अभी जानिए
- Electric Bike: सिर्फ 10 रुपये में 140 किमी चलेगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत सिर्फ…
- अगले साल आ रही है NS400? इन खूबियां ने बना लिया है दिवाना